अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शुक्रवार (16 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का आखिरी विकेट हैरान कर देने वाले तरीके से गिरा। अली राजा जिस तरह से रन आउट हुए वैसे गली क्रिकेट में ही कोई खिलाड़ी आउट होता होगा। वहां भी दुर्लभ ही ऐसा मामला देखने को मिलता होगा। सोशल मीडिया पर इस का वीडियो वायरल है।
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी को कप्तान फरहान यूसुफ ने 65 रनों की पारी खेलकर संभाला। हालांकि, 41वें ओवर में यूसुफ के आउट होने के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गईं। पाकिस्तान की आखिरी जोड़ी मोमिन कमर और अली रजा जीत की उम्मीद बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे। तभी रजा अजीब तरह से आउट हुए।
थ्रो से बचने के लिए क्रीज से बाहर निकले रजा
मामला 47वें ओवर का है जब पाकिस्तान का स्कोर 9 विकेट पर 173 रन था। कमर ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला। बेन मायस ने विकेटकीपर थॉम्स रीव की ओर गेंद थ्रो किया। रजा ने रन पूरा कर लिया था, लेकिन थ्रो से बचने के लिए क्रीज से बाहर निकल आए। रीव ने गेंद पकड़ी और स्टंप उखाड़ दिया। रिप्ले में दिखा कि रजा क्रीज से बाहर थे। थर्ड अंपायर ने उन्हें आउठ करार दिया। इस तरह से रजा 1 रन बनाकर रन आउट हो गए।
अली के रन आउट से कमेंटेटर्स भी हैरान
आखिरी विकेट के लिए 12 गेंद पर 13 रनों की साझेदारी टूट गई। पाकिस्तान को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रजा को रन आउट होते देख कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। इंग्लैंड ने 212 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुआ जीत के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। उसने पाकिस्तान की टीम को 46.3 ओवर में 173 रनों पर आउट कर दिया। इंग्लैंड अब 18 जनवरी को जिम्बाब्वे से भिड़ेगा। पाकिस्तानी टीम को 19 जनवरी को स्कॉटलैंड से भिड़ना होगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप की अंक तालिका देखें।
