Under 19 World Cup 2026: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में खबर लिखे जाने तक 23 लीग मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और अगले दौर में यानी सुपर सिक्स में कौन-कौन टीमें पहुंची हैं ये तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है।
12 टीमों ने सुपर सिक्स के लिए किया क्वालिफाई
इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है और इनमें से 12 टीमें अगले दौर में पहुंच चुकी हैं। सुपर सिक्स में पहुंचने वाली टीमों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान समेत अन्य देश मौजूद हैं। आइए आपके बताते हैं कि किस ग्रुप से कौन-कौन सी टीमें अगले दौर में पहुंची हैं।
ग्रुप ए की बात करें तो इस वर्ग में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका,आयरलैंड और जापान की टीमें थीं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका,आयरलैंड आगे बढ़ चुकी है तो वहीं ग्रुप बी में भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और यूएसए की टीम थे। इनमें से यूएसए को छोड़कर भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड अगले दौर में पहुंच चुकी है।
IND vs NZ: सूर्यकुमार 82 रन बनाकर देखते रह गए, इशान ने मारी बाजी और इस वजह से बने प्लेयर ऑफ द मैच
ग्रुप सी की बात करें तो इस ग्रुप में इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड की टीमें थी जिसमें से स्कॉटलैंड बाहर हो गई जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे ने सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई कर लिया। ग्रुप डी में इस बार अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और तंजानिया की टीमें थी जिसमें से अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका अगले दौर में पहुंच चुकी है। इस बार भारत सुपर सिक्स में सबसे पहले पहुंचने वाली टीम थी।
सुपर 6 के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमें
ग्रुप ए- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका,आयरलैंड
ग्रुप बी- भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड
ग्रुप सी- इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे
ग्रुप डी- अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका
