U19 Asia Cup 2025 Semifinal Schedule: अंडर 19 एशिया कप 2025 का ग्रुप राउंड अब खत्म हो चुका है। चारों सेमीफाइनलिस्ट आखिरी दो लीग मैच से पहले ही पता चल चुके थे, लेकिन यह नहीं साफ था कि किसका मैच सेमीफाइनल में किससे होगा। अब बांग्लादेश की श्रीलंका पर जीत के बाद यह तस्वीर भी साफ हो गई है कि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में किससे भिड़ेंगी।

IPL 2026 MI Playing 11: रोहित संग कौन करेगा ओपन? मुंबई इंडियंस की मजबूत संभावित प्लेइंग 11

आपको बता दें कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया था। वहीं ग्रुप बी से बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। ग्रुप ए में भारत नंबर 1 और पाकिस्तान नंबर 2 पर आखिरी में रहा, तो ग्रुप बी में बांग्लादेश ने नंबर 1 पर कब्जा किया और श्रीलंका दूसरे स्थान पर रहा।

किसके बीच खेला जाएगा सेमीफाइनल?

अब टूर्नामेंट के नियमानुसार ग्रुप ए की नंबर 1 वाली टीम ग्रुप बी की नंबर 2 और ग्रुप बी की नंबर 1 वाली टीम ग्रुप ए की नंबर 2 वाली टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। यानी भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा और पाकिस्तान की भिड़ंत अंतिम 4 के मैच में बांग्लादेश के साथ होगी। इन दोनों मैचों की विजेता टीमें फाइनल में 21 दिसंबर को भिड़ेंगी।

क्या है सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल?

  • पहला सेमीफाइनल: भारत बनाम श्रीलंका, 19 दिसंबर, दुबई, आईसीसी एकेडमी ग्राउंड (10.30 AM, IST)
  • दूसरा सेमीफाइनल: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, 19 दिसंबर, दुबई, द सेवंस स्टेडियम (10.30 AM, IST)

भाई की मौत के बाद छोड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम, मां के देश से खेला, वर्ल्ड कप में पहुंचाया, अब टीम से बाहर

ग्रुप ए की अंक तालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
भारत (Q)3306+4.260
पाकिस्तान (Q)3214+1.847
यूएई3122-1.537
मलेशिया3030-4.694

ग्रुप बी की अंक तालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
बांग्लादेश (Q)3306+1.214
श्रीलंका (Q)3214+0.836
अफगानिस्तान3122+0.710
नेपाल3030-2.933