Mohammed Shami Replacement: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ) में डेब्यू करने वाले जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में शामिल किया गया है।

मोहम्मद शमी की चोट पर बीसीसीआई ने क्या कहा? (What BCCI said on Mohammed Shami Injury)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा, “मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज (IND vs BAN ODI Series) से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान कंधे में चोट लगी थी। वह फिलहाल बेंगलुरु में एनसीए (NCA) में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तीन मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ 145+ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद की (Umran Malik bowled with 145+ Pace)

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ ODI Series) में डेब्यू करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी रफ्तार का जलवा दिखाया। वह लगातार 145+ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद कर रहे थे। उन्होंने सीरीज में 3 विकेट लिए। जम्मू – कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए अपनी रफ्तार के कारण सुर्खियां प्राप्त की। वह 150+ की रफ्तार से गेंद करने में सक्षम हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (India’s squad for Bangladesh ODIs)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।