पिछले कुछ सालों में क्रिकेट मैच के दौरान कई दर्दनाक हादसे देखने को मिले हैं, जिनमें सबसे बड़ा हादसा फिल ह्यूज का था। साल 2014 में एक घरेलू मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से फिल ह्यूज की मौत हो गई थी। वैसे तो क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी को चोट लगना आम बात है, लेकिन अंपायर का चोटिल होना बहुत ही कम देखने को मिलता है। नागपुर में जारी ईरानी कप में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
दरअसल, ईरानी कप में शेष भारत और विदर्भ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन शेष भारत की दूसरी पारी का 95वां ओवर चल रहा था और आदित्य सरवटे गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद थी और स्ट्राइक पर हनुमा विहारी मौजूद थे। हनुमा ने इस गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ की दिशा पर एक शॉट खेला और एक रन चुरा लिया। लॉन्ग ऑफ़ की दिशा पर फील्डिंग कर रहे फिल्डर ने गेंद को उठाकर गेंदबाज को देना चाहते थे, लेकिन उनका थ्रो सीधे अंपायर सीके नंदन के सिर पर जाकर लगा।
अंपायर सीके नंदन के सिर पर यह गेंद काफी तेज से लगी और वह गेंद लगते ही अपना सिर पकड़ कर जमीन पर बैठ गए। मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी ये मंजर देखकर सन्न रह गए और अंपायर की हालत जानने के लिए उनकी तरफ भागे। इसके तुरंत बाद ही मैदान पर फिजियों आए और उन्होंने सीके नंदन की चोट का जायजा लिया। इस दौरान करीब 10 मिनट तक मैच रुका रहा। हालांकि अंपायर सीके नंदन को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन इस थ्रो से उनका चश्मा टूट गया।
— Dhoni Fan (@WastingBalls) February 15, 2019
ये पहली बार नहीं है जब अंपायर सीके नंदन को अंपायरिंग करते वक्त गेंद लगी है। इससे पहले साल 2018 में आईपीएल में मुंबई और हैदराबाद के बीच मैच के दौरान एक फील्डर की थ्रो उनके सिर पर लगी थी। इस तरह की घटना के बाद क्रिकेट में बार-बार खिलाड़ी और अंपायर की सुरक्षा का सवाल उठता रहता है। बता दें कि ईरानी कप में चौथे दिन शेष भारत ने 374 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस तरह विदर्भ को ईरानी कप जीतने के लिए 279 रन का टारगेट मिला है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए है।
