वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। वो जब आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो विपक्षी गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी बल्लेबाजी देखकर अंपायर को अपनी जान गंवाने का भी डर सताता है। जी हां, सुनने में ये बात आपको भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है कि गेल की बल्लेबाजी से केवल विपक्षी टीम और गेंदबाज ही नहीं बल्कि अंपायर भी खौफ खाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सुनाया था।

दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज विराट कोहली और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं। दोनों के आपस में मिलने का अंदाज भी काफी शानदार है। एक शो के दौरान विराट कोहली ने क्रिस गेल को लेकर ऐसा किस्सा सुनाया था, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, विराट कोहली गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में पहुंचे थे। इस दौरान गौरव ने उनसे पूछा कि आपको किन खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करने में सबसे अच्छा लगता है।

इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि मुझे टेस्ट में तो रहाणे के साथ अच्छा लगता है और आईपीएल में डिविलियर्स और गेल के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार मैं और क्रिस गेल बेंगलुरू में बल्लेबाजी कर रहे थे और उस मैच में अंपायर कुमार धर्मसेना थे। कोहली ने बताया कि उस मैच में गेल अपने पूरे रौब में था। उसने गेंद सीधे गेंदबाज की तरफ खेली और मेरे पास बस इतना समय था कि मैं बस अपना सर हिला सकूं।

अंपायर ने कहा मैं मर जाउंगाः कोहली का ये रिएक्शन देखकर धर्मसेना ने कहा कि ये क्या कर रहे हो। कोहली ने जब पूछा कि क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि देखो जब गेल शॉट मारे तो दाएं बाएं नहीं बल्कि नीचे बैठने की कोशिश करो। नहीं तो गेंद तुम्हारे हेलमेट पर लगेगी और फिर मुझे लगेगी और मैं मर जाउंगा। कोहली ने कहा कि गेल की बहुत दहशत है उससे अंपायर भी डरते हैं और सिकुड़ कर खड़े रहते हैं।