टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी का असर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में देखने को मिला जहां उनकी धार के आगे केरल का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। वायनाड, केरल के कृष्णगिरी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला केरल और विदर्भ की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस बेहद अहम मुकाबले में विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और कप्तान फैज फैजल के इस फैसले पर उमेश यादव पूरी तरह से खरे उतरे और उन्होंने 7 विकेट झटककर केरल की हालत पस्त कर दी और पहले ही सेशन में पूरी टीम 106 के स्कोर पर सिमट गई।
केरल के बल्लेबाजों की अगर बात करें तो कप्तान सचिन बेबी के 22 और विष्णु विनोद के नाबाद 37 रनों को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज 10 से अधिक का स्कोर नहीं कर सका और एक तरफ उमेश यादव कहर बनकर टूटे तो वहीं दूसरी तरफ रजनीश गुरबानी ने भी तीन विकेट झटककर उमेश यादव का साथ निभाया। बता दें कि इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम का 3 फरवरी से होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए टिकट पक्का हो जाएगा।
उमेश यादव की अगर बात करें तो विंडीज के दौरे पर इस गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अपना टिकट पक्का करवाया था लेकिन पहले टेस्ट में कुछ खास कमाल न करने के चलते उन्हें टीम से बाहर ही बैठना पड़ा था। अब देखना होगा कि आखिर विदर्भ की टीम केरल के इस स्कोर का किस तरह से जवाब देती है।