पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज उमर अकमल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है। उन्हें हैदराबाद में घरेलू मैच खेलते हुए अनैतिक और आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल होने संबंधी मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद टीम में जगह दी गई है। बोर्ड की कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी ने शुक्रवार क मीडिया से कहा कि इस क्रिकेटर के आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल होने के मामले की जांच करने वाली हैदराबाद पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में उमर को क्लीन चिट दी है।
उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि अगर पुलिस उन्हें क्लीन चिट दे देती है तो उसे टी20 टीम में शामिल कर लिया जाएगा। मीडिया की रिपोर्टोंके अनुसार उमर को हैदराबाद के एक बंगले में चल रही डांस पार्टी में पुलिस की छापेमारी में पकड़ा गया था। पीसीबी ने इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना था। उमर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।