अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के सीजन 6 में अहमदाबाद के ईकेए एरिना में यू मुंबा टीटी ने दबंग दिल्ली टीटीसी को 10-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस हार के साथ दबंग दिल्ली का लगातार 4 मैच से चला आ रहा जीत का सिलसिला टूट गया। हालांकि, सीजन 2 की चैंपियन दबंग दिल्ली 44 अंकों के साथ अब भी लीग तालिका में शीर्ष पर है। अब दबंग दिल्ली पहले सेमीफाइनल में जयपुर पैट्रियट्स से भिड़ेगी। दूसरे सेमीफाइनल में डेम्पो गोवा चैलेंजर्स का सामना यू मुंबा से होगा। सेमीफाइनल के विजेता 15 जून को फाइनल में आमने-सामने होंगे।
यू मुंबा और दबंग दिल्ली के मैच की बात करें तो यू मुंबा की लिलियन बार्डे ने सिंगल्स में साथियान ज्ञानसेकरन को 2-1 से हराया। इसके बाद बर्नाडेट सोक्स ने दिया चितले को 2-1 से हराया। जीत की लय को बर्नाडेट सोक्स और आकाश पाल की जोड़ी ने भी कायम रखा।
बर्नाडेट सोक्स और आकाश पाल ने मिक्स्ड डबल्स में इजाक क्वेक और दिया चितले की जोड़ी को हराकर यू मुंबा के सेमीफाइनल में पहुंचने की पुष्टि की। हालांकि, दबंग दिल्ली ने अगले दो गेम जीतकर यह रबर अपने नाम किया।
यू मुंबा के अभिनंध पीबी ने सिंगापुर के इजाक क्वेक को 2-1 से हराकर दो और अंक जोड़े। यह सीजन में उनका पहला मुकाबला था। उन्होंने पहले दो गेम जीते, जबकि तीसरा गेम क्वेक ने 11-7 से जीतकर दिल्ली को लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया।
यशस्विनी ने साथी सुहाना सैनी को 3-0 से हराया
आखिरी चरण में यशस्विनी घोरपड़े ने अपनी वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप 2023 की साथी सुहाना सैनी को 3-0 से हराया। घोरपड़े ने दो गेम गोल्डन पॉइंट पर जीते और फिर 11-3 से मुकाबला खत्म किया।
बर्नाडेट सोक्स बनीं ‘फॉरेन प्लेयर ऑफ द टाई’
बर्नाडेट सोक्स को ‘फॉरेन प्लेयर ऑफ द टाई’ और ‘शॉट ऑफ द टाई’, जबकि यशस्विनी को ‘इंडियन प्लेयर ऑफ द टाई’ घोषित किया गया। इससे पहले दोनों टीमों ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए काली पट्टी पहनी और एक मिनट का मौन रखा।