चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) में गुरुवार (10 मार्च) देर रात दो मुकाबले खेले गए। फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने स्पेन के क्लब बार्सिलोना को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। वहीं, इंग्लैंड के क्लब लिवरपूल ने जर्मनी के क्लब आरबी लिपजिंग को 2-0 से हरा दिया। पीएसजी के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के साथ ही दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
मेसी की टीम बार्सिलोना को पीएसजी ने प्री-क्वार्टरफाइनल के पहले लेग में 4-1 से हराया था। दूसरे लेग में बार्सिलोना को कम से 4-0 से जीत दर्ज करनी थी। मुकाबले में पीएसजी के लिए युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने गोल किया। उन्हें पहले लेग में हैट्रिक गोल दागा था। बार्सिलोना के लिए मेसी ने इकलौता गोल किया, लेकिन यह टीम को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं थी। मेसी की टीम 2014-15 सीजन के बाद से कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। इससे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो की युवेंटस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
2004-05 के बाद यह पहला मौका होगा जब मेसी और रोनाल्डो दोनों की टीमें क्वार्टरफाइनल में नहीं होंगी। फुटबॉल एक्सपर्ट इसे मेसी-रोनाल्डो की युग की समाप्ति के तौर पर देख रहे हैं। मेसी और रोनाल्डो ने एक दशक से ज्यादा समय तक फुटबॉल की दुनिया पर राज किया है। रोनाल्डो की उम्र 36 साल हो चुकी है। वहीं, मेसी 33 साल के हो गए। चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में दोनों पहले और दूसरे स्थान पर हैं। रोनाल्डो ने 134 और मेसी ने 120 गोल किए हैं।
टूर्नामेंट के एक अन्य प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में लिवरपूल ने शानदार जीत दर्ज की। घरेलू लीग (इंग्लिश प्रीमियर लीग) में खराब प्रदर्शन कर रही लिवरपूल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उसके लिए स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सालाह ने 70वें और सादियो माने ने 74वें में शानदार गोल किया। लिवरपूल ने पहले लेग में आरबी लिपजिंग को 2-0 से हराया था। इस तरह उसने इस मैच में 4-0 के एग्रीगेट स्कोर से अपने नाम कर लिया।