संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। पहले टी20 में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। कीवी बल्लेबाज मार्क चैपमैन पहले दो मैचों में यूएई के प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं। चैपमैन ने 46 में से 63 रन बनाए और न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 142 रन बनाए। 143 रन के लक्ष्य को यूएई ने 3 विकेट खोकर 16 ओवर अंदर हासिल कर लिए।
चैपमैन ने यूएई की जीत पर कहा कि एशोसिएट टीम्स अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसा पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिला था। कुछ एसोसिएट टीम्स ने टेस्ट खेलने वाले देशों को हराया था। उन्होंने यह भी कहा कि यूएई को स्थानीय टूर्नामेंट से फायदा हो रहा है। यहां से प्रतिभावान खिलाड़ी ऊपर आ रहे हैं।
मार्क चैपमैन ने क्या कहा?
मार्क चैपमैन ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने देखा है कि एसोसिएट क्रिकेट लगातार मजबूत होता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में देखने को मिला कि कुछ एसोसिएट देशों ने कुछ टेस्ट देशों को हराया। जिस तरह से वह खेल रहे हैं और मजबूत स्थानीय टूर्नामेंट्स से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं हुआ। यहां अच्छी प्रतिभाएं पनप रही हैं।”
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के बाद फील्डिंग भी रही खराब
मार्क चैपमैन ने न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को लेकर कहा, ” मुझे लगता है कि पहले मैच की तरह ही हमने लगातार विकेट खोए और कोई साझेदारी नहीं कर पाए, जिससे गेंदबाजी पर कुछ दबाव पड़ता।” न्यूज़ीलैंड ने पूरे मैच में खराब प्रदर्शन किया। यूएई के युवा स्पिनर अयान अफजल खान (20 रन पर 3 विकेट) के खिलाफ संघर्ष किया। फिर गेंबाजी के दौरान तीन कैच छोड़े। यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने इसका फायदा उठाया। उन्हें दो बार जीवनदान मिला और उन्होंने 29 गेंद पर 55 रन ठोक दिए।