Most runs in T20I 2023: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन ओवरऑल क्रिकेट के इस प्रारूप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। इस साल यानी 2023 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यूएई के मोहम्मद वसीम रहे और दूसरे नंबर पर युगांडा के खिलाड़ी रोजर गैलवानाओ मुकासा रहे।

सूर्यकुमार यादव का साल 2023 में प्रदर्शन

साल 2023 में भारत के लिए टी20 आई में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और इस साल खेले 18 मैचों में 48.66 की औसत के साथ उनके बल्ले से 773 रन निकले। सूर्यकुमार यादव ने इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 112 रन रहा। इस साल सूर्यकुमार यादव ने 61 चौके और 43 छक्के लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट इस साल 155.95 रहा। वह भारत की तरफ इस साल टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

साल 2023 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर यूएई के बल्लेबाज मो. वसीम रहे जिन्होंने 21 मैचों में 163.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 806 रन बनाने में सफलता हासिल की। वसीम इस प्रारूप में कोई शतक नहीं लगा पाए, लेकिन उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारी जरूर खेली और उनका बेस्ट स्कोर 91 रन रहा। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर युगांडा के खिलाड़ी रोजर गैलवानाओ मुकासा रहे जिन्होंने 31 मैचों में 738 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.42 का रहा। उन्होंने 31 मैचों में 2 अर्धशतक लगाया और बेस्ट स्कोर 89 रहा।

भारत के लिए सूर्युकमार यादव ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए जबकि दूसरे नंबर पर उनके बाद टी20 में रन बनाने के मामले में यशस्वी जयसवाल रहे जिन्होंने 15 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 430 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 100 रन रहा। वहीं तीसरे नंबर पर भारत की तरफ से इस साल रन बनाने के मामले में शुभमन गिल रहे जिन्होंने 13 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के दम पर 312 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 126 रन रहा।