भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बना लिए। दोनों टीमों के बीच मैच अग्रेशन से भरा हुआ नजर आया जिसके कारण वह आपस में भिड़ भी गए। खिलाड़ियों को दूर करने के लिए अंपायर को आकर बीच बचाव करना पड़ा।

उदय सहारण से भिड़े बांग्लादेशी गेंदबाज

25वें ओवर के समय टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारण बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं अरिफुल इस्लाम को गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिली। दूसरी गेंद पर सहारण ने स्वीप किया और सिंगल रन लिया। सहारण ने दूसरा रन ने लेने का फैसला किया और गेंदबाजी एंड की ओर लौट गए। जब वह क्रीज पर पहुंचे तो इस्लाम ने कुछ कहा। इसके बाद दोनों भड़ गए। बांग्लादेश के बाकी खिलाड़ी भी वहां पहुंच गए।

अंपायर्स को करना पड़ा बीच-बचाव

सहारण ने अंपायर को बताया कि बांग्लादेशी खिलाड़ी उनके लिए भड़काने वाले शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। उन्होंने अरिफुल की ओर इशारा किया। अंपायर ने सभी को पीछे किया। कमेंटेटर्स ने बताया कि अरिफुल स्लेजिंग की शुरुआत की जिसके बाद सहारण का रिएक्शन आया। हालांकि यह साफ नहीं था कि बांग्लादेशी गेंदबाज ने ऐसा क्या कहा कि भारतीय कप्तान आपा खो बैठा।

पहले भी हो चुकी है लड़ाई

यह पहला मौका नहीं है जब अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी इस तरह भिड़े हों। साल 2020 में भी ऐसा हुआ था जब खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई थी। बांग्लादेश ने 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराया। मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान एक भारतीय खिलाड़ी ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को धक्का दे दिया, जिसने कथित तौर पर अभद्र बातें कही थीं। इसके बाद बाकी खिलाड़ी भी इस झड़प में शामिल हो गए। खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की होती रही और अंपायर्स बड़ी मुश्किल से दोनों को अलग करने में कामयाब हो पाए। हार के बाद दिग्गद खिलाड़ियों ने युवाओं की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की थी।