भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। उन्होंने कुअला लंपुर में मलेशिया को 10 विकेट से मात दी। भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों पर मलेशिया के बल्लेबाज टिक ही पाए। भारत इस जीत के सात ग्रुप ए के टॉप पर पहुंच गया है।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मलेशिया ने दूसरे ओवर में अपना पहला विकेट गंवाया और इसके बाद यह सिलसिला रुका नहीं। मलेशिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। भारतीय गेंदबाजों ने दस वाइड गेंदें नहीं डाली होती तो मलेशिया का स्कोर और खराब होता। जी तृषा ने 12 गेंद में पांच चौकों की मदद से नाबाद 27 रन बनाये। भारत अब चार अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है । श्रीलंका के भी चार अंक है लेकिन भारत का रन औसत (प्लस 9.1) श्रीलंका (प्लस 5.5) से बेहतर है।
विकेटकीपर नुर अलयाऔर हुसना ने सबसे ज्यादा 5-5 रन बनाए। टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खो सके। महज 14.5 ओवर में पूरी टीम 31 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए 19 साल की वैष्णवी ने पांच विकेट लिए। वहीं आयूषी शुक्ला ने तीन विकेट लिए। भारतीय टीम पूरी तरह हावी नजर आई और मलेशियाई बल्लेबाज बेबस दिखाई दिए। वही भारत के लिए यह लक्ष्य मामूली साबित हुआ। उन्होंने 2.5 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया। भारत 17 गेंदों में जीत हासिल करने के बाद अब नेटरनरेट के मामले में भी बहुत आगे हो गया है। भारत की ओर से गोंगाड़ी त्रिशा ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए। इस पारी में पांच चौके लगाए। जी कामालिनी ने 5 गेंदों में चार बनाए।
यह भारत की टी20 में सबसे कम गेंदों में हासिल की गई जीत है। वहीं यह दूसरा मौका है जब भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 10 विकेट से जीत हासिल की है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की है।
ृ