अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी घातक गेंदबाजी से सुर्खियों में आने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ंत से पहले अपनी तैयारियों के बारे में बताया है। नमन तिवारी से पीटीआई से बातचीत में कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के दिए टिप्स का इस्तेमाल करेंगे। नमन तिवारी ने बताया कि बुमराह ने उन्हें एनसीए में काफी टिप्स दिए थे जिनका इस्तेमाल कर उन्हें इस विश्व कप में काफी मदद मिली है।

यॉर्कर और रफ्तार की वजह से छाए हुए हैं नमन

लखनऊ के रहने वाले नमन तिवारी टूर्नामेंट के 5 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह इस टूर्नामेंट में अपनी घातक यॉर्कर से चर्चाओं में हैं। नमन तिवारी ने आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। नमन अपनी यॉर्कर के साथ-साथ अपनी रफ्तार के वजह से भी चर्चाओं में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने कहा है कि बुमराह हमारे प्रेरणास्त्रोत हैं।

AUS vs WI: वॉर्नर के बाद डेविड की तूफानी बल्लेबाजी, वेस्टइंडीज को मिला 214 का टारगेट

बुमराह ने सिखाई है यॉर्कर- नमन

नमन तिवारी ने आगे कहा कि मैं बुमराह की गेंदबाजी के काफी वीडियो देखता हूं। वह मुझे कई बार एनसीए में मिल चुके हैं और उन्होंने हर बार मुझे गेंदबाजी से जुड़े कई अहम टिप्स दिए हैं। नमन तिवारी ने बताया कि बुमराह ने उन्हें जो कुछ भी समझाया है वह इस टूर्नामेंट में काफी काम आ रहा है। तिवारी ने कहा ,‘‘उन्होंने बताया कि सटीक यॉर्कर कैसे लगा सकते हैं जिस पर मैने काफी काम किया । इसमें और आक्रामकता लाने के लिये मेहनत करनी है ।’’

बतौर बल्लेबाजी शुरू किया था क्रिकेट खेलना

नमन ने बताया कि उन्होंने बतौर बल्लेबाज अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी, लेकिन मुझे बैटिंग करने का मौका ज्यादा नहीं मिलता था। इसलिए मैंने लखनऊ एकेडमी में गेंदबाजी का अभ्यास शुरू किया। नमन ने कहा कि वह दुनिया के सबसे तेज गेंद फेंकना चाहते हैं और इसके लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। नमन का कहना है कि वह सीनियर टीम के लिए भी वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल उनका फोकस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल पर है।

भाषा इनपुट के साथ