U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 15 रनों से हराकर 24 साल के इंतजार के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। इस मुकाबले में अंग्रेज स्पिनर रेहान अहमद ने 6 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। खास बात ये रही कि अफगानिस्तान ने आखिरी 12 गेंदों में 3 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए थे।
आपको बता दें कि इस मुकाबले को बारिश के कारण 47-47 ओवर का कर दिया गया था। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 231 रन बनाए। फिर डकवर्थ लुईस मेथड से अफगानिस्तान को मिला 231 रनों का लक्ष्य। अफगानिस्तान को आखिरी 12 गेंदों पर 19 रन चाहिए थे और 4 विकेट शेष थे। लेकिन रेहान अहमद ने 46वें ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 47 ओवर खेलकर 231 रन बनाए थे। जॉर्ज थॉमस (50), जॉर्ज बेल (56) और एलेक्स हॉर्टन (53) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद और नवीद जादरान ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 231 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
1 रन के कुल योग पर नंगेयालिया खरोट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोहम्मद इशाक (43) और अल्लाह नूर (60) ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका। कप्तान सुलिमान साफी भी बिना खाता खोले आउट हो गए।
आखिरी में बिलाल अहमद (33), अब्दुल हामिद (37) और नूर अहमद (25) ने उम्मीदें जगाईं। लेकिन रेहान अहमद ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पारी के 46वें ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिए। इसके बाद आखिरी ओवर में जोशुआ बॉयडेन ने सिर्फ 2 रन देकर इंग्लैंड को 24 साल के इंतजार के बाद फाइनल में पहुंचाया।
इससे पहले 1998 में इंग्लैंड की टीम विश्व विजेता बनी थी और 1988 में पहली बार अंडर-19 विश्व कप का आयोजन हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी। यह अंडर-19 विश्व कप का 14वां संंस्करण है जिसका फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम इंग्लैंड से खिताबी मुकाबले में भिड़ेगी।