यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के 43वें मैच में पटना पाइरेट्स को हरा दिया। यू मुंबा ने पटना को 34-30 से हराया और ये इस लीग में उसकी चौथी जीत रही। इस जीत के साथ यू मुंबा की टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर आ गई है। पटना की ये पांचवीं हार थी। मुंबई की जीत में टीम के डिफेंस का बड़ा योगदान रहा। वहीं पटना की तरफ से प्रदीप नरवाल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक यू मुंबा की टीम ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ 13 अंकों की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ में जैंग कुन ली और मोहम्मद इस्माइल ने पटना की वापसी कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सकें।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1727″]
Highlights
दूसरे हाफ में जैंग कुन ली और मोहम्मद इस्माइल ने पटना की वापसी कराने की पूरी कोशिश की, और वह सफल भी रहे। अंतिम मिनट में मुंबा के नीरज ने अहम प्वॉइंट दिलाया।
जैंग कुन ली और मोहम्मद इस्माइल पटना को मैच में वापस लाने का काम किया है। पटना के पास अंतिम के तीन मिनट में आगे जाने का मौका होगा।
पटना शानदार वापसी करती हुई। मुंबा की टीम ऑळ आउट के करीब। मैच एक बार फिर पलट सकता है।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पटना की टीम ने 4 अंक बटोर लिया है। पटना की कोशिश लगातार प्वॉइंट्स बटोर वापसी करने की होगी।
बोनस लेने की कोशिश में प्रदीप नरवाल आउट हो गए। प्रदीप पहले हाफ में दूसरी बार आउट हुए। मुंबा 22-9 से आगे है।
पटना के रेडर पहले 13 मिनट में फ्लॉप रहे हैं। मुंबा मे पटना पर तीन प्वॉइंट की लीड बना रखी है। नीरज कुमार की गलती से पटना एक अंक और पिछड़ गया।
संदीप नरवाल के पास 231 प्वॉइंट है। इनमें एक सुपरटैन भी शामिल है। पटना के लिए डू और डाइ रेड देने पूनिया आए हैं।
फजल अत्राचली ने प्रदीप की जर्सी को तेजी से पकड़ा, जिसके बाद उन्हें आउट करार देकर बाहर भेज दिया गया। प्रदीप नरवाल सुरक्षित हैं।
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।