प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का दूसरा मैच आज यानी कि 28 जुलाई को यू मुंबा और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला गया। ये मैच मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली लेकिन दूसरे हाफ के आखिरी 10 मिनट में पवन सेहरवात ने कमाल का प्रदर्शन किया और बुल्स को 30-26 यानी कि 4 प्वाइंट से जीत दिला दी है। मुंबा को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों की तुलना करें तो मुंबई की टीम जहां 3 मैचों में 2 मुकाबले जीतकर अभी अंकतालिका में चौथे पर है तो वहीं बेंगलुरू दो में से एक मैच जीतकर 9वें स्थान पर काबिज है।ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। बुल्स को जहां पवन सहरावत और रोहित से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, मुंबा की टीम को फजल अत्राचली और संदीप नरवाल से बेहतर खेल की उम्मीद होगी। देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।
Highlights
बेहद करीबी मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने पवन सेहरवात के कमाल रेडिंग के दम पर 30-26 से इस मुकाबले को जीत लिया है।
दूसरे हाफ में भी 5 मिनट का खेल बचा है और मुंबा की टीम ने शानदार वापसी करते हुए 23-19 की बढ़त बना रखी है। देखना होगा कि आखिर बुल्स किस तरह से वापसी करती है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ और मुंबाने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बुल्स को ऑलाउट कर दिया है। अभी मुंबा 16-13 से आगे चल रही है।
पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो चुका है और इस हाफ में रोमांचक जंग देखने को मिली। हालांकि इस हाफ में 13-11 से बेंगलुरू की टीम आगे है।
12वें मिनट का खेल चल रहा है और दोनों टीमों के बीच बराबरी की जंग देखने को मिल रही है। अभी मौजूदा स्कोर 7-7 का चल रहा है।
खेल के 5वें मिनट में फजल ने कमाल का टैकल किया और मुंबा को एक प्वाइंट दिलाया। यू मुंबा की टीम 3-1 से आगे चल रही है। पवन अभी बाहर बैठे हैं।
पहली रेड करने बुल्स की तरफ से परदीप आए थे और वो आउट हो गए हैं। मुंबा का खाता खुला है। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।
यू मुंबा और बंगलुरू बुल्स के बीच अब मुकाबला शुरू हो गया है। इस मैच में टॉस मुंबा ने जीता है और पहली रेड बेंगलुरू करने जा रही है।