U Mumba vs Bengaluru Bulls: यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबले को बुल्स ने अपने नाम किया। बुल्स ने मुंबा को 35-33 से हराकर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर धकेल दिया। बेंगलुरु बुल्स के मैन रेडर पवन कुमार सहरावत पहली रेड में ही आउट होकर बाहर चले गए थे, लेकिन अगले तीन मिनट के अंदर ही टीम ने उन्हें रिवाइवल कराया। पवन ने आते ही यू मंबा के सबसे सफल डिफेंडर फजल अत्राचली को बाहर का रास्ता दिखाया।
पहले हाफ का खेल खत्म होने से ठीक पहले पवन सेहरावत की शानदार रेडिंग के कारण बुल्स ने मुंबा को ऑल आउट कर बड़ी बढ़त अपने नाम किया। बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा पर 7 अंक की बढ़त लेकर पहला हाफ अपने नाम किया। दूसरे हाफ के खेल में भी बुल्स लगातार मुंबा की टीम पर दबाब बनाकर रखने में कामयाब रही। दूसरे हाफ में 6 मिनट के भीतर ही मुंबा की टीम दूसरी बार ऑल आउट हो गई। इसके बाद मुंबा ने दमदार वापसी करते हुए बुल्स को ऑल आउट कर मैच में वापसी की। दोनों टीमों के बीच 3 मिनट में 4 अंक का फासला रह गया था।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1793″]
Highlights
यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबले को बुल्स ने अपने नाम किया। बुल्स ने मुंबा को 35-33 से हराकर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर धकेल दिया।
मुंबा ने दमदार वापसी करते हुए बुल्स को ऑल आउट कर मैच में वापसी की। दोनों टीमों के बीच 3 मिनट में 4 अंक का फासला रह गया था।
बुल्स की टीम यहां कोई बड़ी गलती नहीं करना चाहेगी। टीम इस समय 8 अंकों से लीड कर रही है। वहीं टीम पर ऑल आउट का खतरा भी बढ़ रहा है।
दूसरे हाफ में 6 मिनट के भीतर ही मुंबा की टीम दूसरी बार ऑल आउट हो गई। बुल्स ने इसके साथ ही 11 अंकों की बढ़त अपने नाम की।
दूसरे हाफ के खेल में भी अभी तक बुल्स लगातार मुंबा की टीम पर दबाब बनाकर रखने में कामयाब रही है। ऐसे में मुंबा के लिए चुनौतियां काफी बढ़ गई है।
पहले हाफ का खेल खत्म होने से ठीक पहले पवन सेहरावत की शानदार रेडिंग के कारण बुल्स ने मुंबा को ऑल आउट कर बड़ी बढ़त अपने नाम किया। बुल्स 7 प्वॉइंट आगे।
पवन ने आते ही यू मंबा के सबसे सफल डिफेंडर फजल अत्राचली को बाहर का रास्ता दिखाया। दूसरी ओर से मुंबा के लिए अभिषेक सिंह भी लगातार प्वॉइंट्स बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।
बेंगलुरु बुल्स के मैन रेडर पवन कुमार सहरावत पहली रेड में ही आउट होकर बाहर चले गए थे, लेकिन अगले तीन मिनट के अंदर ही टीम ने उन्हें रिवाइवल कराया।
पहले पांच मिनट का खेल खत्म होने तक दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर चली। मुंबई एक अंक से आगे है और वह इस बढ़त को और बढ़ाना चाहेगा।
इस सीजन दिल्ली का प्रदर्शन दमदार रहा है। दिल्ली 18 मैचों में से 14 में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं दो मैच में उसे हार तो वहीं दो में ड्रा का सामना करना पड़ा। वह अंकतालिका में टॉप पर बरकरार है। यहां जानिए दूसरी टीमों का हाल... https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/
इस सीजन के बेस्ट रेडर की बात करें तो इस लिस्ट में पहला नाम पवन सेहरावत का आता है जो 245 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर है। वहीं पटना के प्रदीप नरवाल के 243 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। यहां जानें रेडर्स की पूरी लिस्ट https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/
रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।