न्यूजीलैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में ओटगो वोल्ट्स और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के बीच मैच में रोमांच की हदें पार हो गईं। टाई हुए इस मैच में दो बल्लेबाजों के रिटायर्ड आउट होने का दुर्लभ मामला देखने को मिला। मेंस क्रिकेट में पहली बार दो खिलाड़ी एक ही पारी में रिटायर्ड आउट हुए। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने धीमी बल्लेबाजी कर रहे अपने दो बल्लेबाजों को लगातार ओवरों में रिटायर्ड आउट कर दिया। इसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी के दमपर माउंट माउंगानुई में वोल्ट्स के खिलाफ मैच टाई करवा लिया।

इंग्लैंड में 2022 वाइटैलिटी ब्लास्ट में दो बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हुए थे, लेकिन एक पारी में नहीं। कार्लोस ब्रैथवेट और समित पटेल आठ ओवर के मैच में अलग-अलग इनिंग में रिटायर्ड आउट हुए थे। मई 2025 में संयुक्त अरब अमीरात की महिला टीम ने टी20 क्रिकेट में एक टीम के दो या उससे ज्यादा बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट करने का पहला उदाहरण पेश किया। उस मैच में यूएई ने अपने सभी दस बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट कर दिया था ताकि बैंकॉक में बारिश से पहले अपने गेंदबाजों को कतर की टीम को आउट करने के लिए काफी समय मिल सके।

जीत रावल-जेवियर बेल रिटायर्ड आउट

न्यूजीलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जीत रावल और नए खिलाड़ी जेवियर बेल रविवार (4 दिसंबर) को रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए। दोनों वोल्ट्स के गेंदबाजों के सामने रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। रावल 17वें ओवर की शुरुआत में 28 गेंदों पर 23 रन बनाकर सबसे पहले ड्रेसिंग रूम लौटे। अगले ओवर में बेल भी 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी जगह आए बल्लेबाज बेन पोमेरे और स्कॉट कुगलिन ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्के लगाए।

रूट ने 5 साल में जड़ दिए 24 शतक, पोंटिंग की बराबरी की,अब तेंदुलकर को पीछे छोड़ने से इतनी सेंचुरी दूर

पोमारे-कुगलिन की शानदार बल्लेबाजी

रावल के मैदान छोड़ने के बाद पोमारे ने तेज गेंदबाज डैनरू फर्न्स को मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारकर अपनी पारी शुरू की। उन्होंने 10 गेंदों में 20 रन बनाए। इसके बाद कुगलिन ने आखिरी ओवरों में और तेज बल्लेबाजी। आखिर में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट को फर्न्स के फेंके आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे। उन्होंने बीमर से शुरुआत की, जिसे टिम प्रिंगल ने लेग साइड में खेलकर एक रन लिया। फिर कुगलिन ने अपनी ताकत दिखाई और अगली पांच गेंदों पर तीन चौके लगाए। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट को आखिरी गेंद पर तीन रन चाहिए थे। फर्न्स ने राउंड द विकेट से स्टंप्स पर यॉर्कर फेंकी और कुगलिन को सिर्फ दो रन ही बनाने दिए। कुगिलन ने 12 गेंदों में 283.33 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 34 रन बनाए।

विकेट की कीमत कम हुई

पहले बल्लेबाज रिटायर्ड आउट शायद ही होता था, लेकिन अब यह टी20 की एक आम रणनीति बन गई है। विकेट की कीमत कम हो गई है और तेजी से रन बनाने को प्राथमिकता दी जाती है। रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ियों के आईपीएल जैसी बड़ी लीग में रिटायर आउट होने से इसे सामान्य बनाने में मदद मिली है।

पूरन ने होल्डन को नहीं किया स्टंप

आधुनिक टी20 क्रिकेट में विकेट की कीमत इतनी कम हो गई है कि निकोलस पूरन ने हाल ही में आईएलटी20 मैच में धीमे खेल रहे मैक्स होल्डन को स्टंप आउट नहीं करने का फैसला किया, जबकि बल्लेबाज क्रीज से काफी बाहर था। एक गेंद बाद डिजर्ट वाइपर्स ने होल्डन को 37 गेंदों में 42 रन पर रिटायर्ड आउट कर दिया। फिर शिमरोन हेटमायर को मैदान पर उतारा, जिन्होंने 9 गेंदों में 15 रन बनाकर अपनी पारी को शानदार तरीके से खत्म किया।

नॉकआउट मैचों में सुपर ओवर

वाइपर्स की तरह रविवार को नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट को भी इस रणनीतिक कदम से फायदा हुआ और उन्होंने ऐसा दो बार किया। टाई होने के कारण नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट और वोल्ट्स में पॉइंट्स बंट गए। सुपर स्मैश में विजेता तय करने के लिए सिर्फ नॉकआउट एलिमिनेशन फाइनल या फाइनल में ही सुपर ओवर होगा।