प्रो कबड्डी 2017 में 18 अक्टूबर को पुणेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच खेला गया, जिसमें पुणे ने 38-15 से जीत दर्ज की। अंकतालिका पर नजर डालें तो पुणेरी पलटन जोन-ए में 20 में से 14 मैच जीतकर तीसरे, जबकि जयपुर पांचवें स्थान पर है। बता दें कि 15 अक्टूबर को खेले गए मैच के अंतिम पांच मिनट में बाजी पलटते हुए पुणेरी पलटन ने दबंग दिल्ली के खिलाफ हारी हुई बाजी को जीत लिया था। श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में रविवार को खेले गए इस मैच में पुणे ने दिल्ली को 34-31 से मात दी। दिल्ली का यह लीग का आखिरी मैच था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। लीग में अपना आखिरी मैच खेल रही दिल्ली का लक्ष्य इस मैच में जीत हासिल कर सकारात्मक रूप से लीग का समापन करना था। इस क्रम में आगे बढ़ते हुए रोहित बालियान, अबोलफजल और आर. श्रीराम पुणे के डिफेंस पर भारी पड़ रहे थे और पुणे के रेडर दिल्ली के डिफेंस को तोड़ नहीं पा रहे थे। अपना मजबूत खेल जारी रखते हुए दिल्ली ने पहले हाफ की समाप्ति तक पुणे के खिलाफ 14-10 की बढ़त बना ली।
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”415″]
–डू ऑर डाई रेड में दीपक हुड्डा ने अपना सुपर-10 पूरा किया। ये इस सीजन का उनका छठा सुपर-10 है। जयपुर की हार यहां से साफ तौर पर नजर आ रही है। उनका डिफेंस भी कुछ खास नहीं कर सका है। मैच का अंत पुणे की 38-15 से जीत के साथ।
-दीपक हुड्डा रेड में 6 प्वाइंट्स जुटा चुके हैं। मैच खत्म होने में 9 मिनट का समय बाकी है। इसी बीच चेरानाथन ने शानदार ब्लॉक के जरिए जयपुर के रेडर को दबोचा। पुणे 25, जयपुर 11
-दीपक निवास हुड्डा ने रेड में 4 प्वाइंट्स लिए। जयपुर ऑलआउट। पुणे के पास 10 प्वाइंट्स की लीड। राजेश मोंडल पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे हैं। पिछली 5 रेड में वो एक भी प्वाइंट नहीं ले सके हैं।जयपुर 8, पुणे 18
-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। रिंकू को तुषार पाटिल ने टो टच किया। राजेश मोंडल प्वाइंट्स के लिए जूझते दिख रहे हैं। जयपुर ने अबतक पांच टैकल किए हैं। पुणेरी पलटन 12, जयपुर पिंक पैंथर्स 8
-दीपक निवास हुड्डा ने रेड में 2 प्वाइंट्स जुटाए। नितिन रावल पहले हाफ की आखिरी रेड करते हुए। इस रेड में वो टैकल हुए। पहले हाफ तक पुणेरी पलटन ने 12-7 से लीड बना रखी है।
-15वें मिनट तक जयपुर पिंक पैंथर्स मुकाबले में 2 अंक से पिछड़ता हुआ। अभी तक सिर्फ 15 ही अंक बने हैं। राजेश मोंडल पिछली 5 रेड में सिर्फ 1 ही अंक जुटा सके हैं। पुणे 9, जयपुर 6
-मैच बेहद धीमा चलता हुआ। इसी बीच पुणे के डिफेंस ने जयपुर के रेडर को डैश आउट किया। पुणे के पास मैच के 8वें मिन तक 2 प्वाइंट्स की लीड मौजूद है। जयपुर 2, पुणे 4
-मंजीत अपनी पहली ही रेड में जिया-उर-रहमान के द्वारा आउट। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स अभी तक खाता नहीं खोल सका है। साढ़े तीन मिनट तक पुणेरी पलटन 2, जबकि जयपुर 0
–दोनों टीमें कोर्ट पर पहुंच चुकी हैं। जयपुर का ये इस सीजन आखिरी मैच है। वहीं पुणे ये मुकाबला अपने ही घर में खेल रहा है। प्लेऑफ में इनके दो मुकाबले बाकी हैं। जयपुर ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-पुणेरी पलटन की ओर से राजेश मोंडल शानदार फॉर्म में हैं। वहीं गिरीश एर्नेक भी शानदार खेल दिखाते रहे हैं। जयपुर के डिफेंस को इनसे बचकर रहने की जरूरत है।
जयपुर पिंक पैंथर्स :
रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल
डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.
ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ
पुणेरी पलटन :
रेडर – अक्षय जाधव, मोरे जीबी, राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे
डिफेंडर – धर्मराज चेरालथन, गिरीश मारुती अर्नेक, मोहम्मद, जाइउर रहमान
ऑलराउंडर – रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामुत्शु कोनो, दीपक निवास हुडा

