बंगलुरु टाप गन्स के चोटी के खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत और अश्विनी पोनप्पा ने मंगलवार को कहा कि प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में ट्रंप मैचों के कारण दबाव बढ़ा है क्योंकि इससे मैच का रुख तेजी से बदल जाता है। श्रीकांत ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम थोड़ा दबाव महसूस कर रहे हैं क्योंकि सारी टीम आप पर निर्भर रहती है कि आप वह महत्त्वपूर्ण मैच जीतकर बोनस अंक हासिल करो। हां ट्रंप मैचों ने दबाव बढ़ा दिया है क्योंकि इससे मैच का रुख तेजी से बदल जाता है।’ टाप गन्स के लिए मिश्रित युगल मैचों में खेल रही अश्विनी ने भी दबाव को लेकर बात की लेकिन साथ ही कहा कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे दबाव कैसे झेलते हैं। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर बहुत अधिक दबाव बढ़ गया है क्योंकि वे महत्त्वपूर्ण मैच होते हैं।’