वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड की एक पारी भारतीय टीम पर फाइनल में भारी पड़ी और उन्होंने भारतीय टीम से जीत छीन ली। ट्रेविस हेड ने अपनी टीम के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में ऐसी बल्लेबाजी की जिसने उनकी टीम को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। वैसे कोहली ने भी भारत के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में अच्छी पारियां खेली, लेकिन हेड उनसे आगे निकल गए और महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के 44 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
हेड ने तोड़ा वर्ल्ड कप में 44 साल पुराना रिकॉर्ड
हेड ने अपनी टीम के लिए सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 66 रन की पारी खेली जबकि फाइनल में भारत के लिए इस खिलाड़ी ने 137 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी टीम के लिए फाइनल और सेमीफाइनल को मिलाकर 199 रन बनाए। वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने फाइनल में 54 रन जबकि सेमीफाइनल में 117 रन बनाए और इन दोनों मैचों में उनके नाम पर 171 रन रहे। यानी इस सीजन के सेमीफाइनल और फाइनल को मिलकर हेड रन बनाने के मामले में कोहली से आगे रहे।
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सेमीफाइनल और फाइनल को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ट्रेविस हेड का नाम अब सबसे ऊपर आ गया। इस लिस्ट में हेड 199 रन बनाकर नंबर एक बने जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 1979 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में कुल 180 रन बनाए थे और उनकी टीम वेस्टइंडीज चैंपियन बनी थी। इस लिस्ट में 1996 में 173 रन बनाने वाले अरविंद डिसिल्वा 173 रन के साथ तीसरे जबकि वर्ल्ड कप 2023 में 171 रन बनाने वाले विराट कोहली चौथे नंबर पर आ गए।
एक विश्व कप संस्करण के सेमीफाइनल/फाइनल में सर्वाधिक रन
199 रन – ट्रैविस हेड (2023)
180 रन – विव रिचर्ड्स (1979)
173 रन – अरविंद डी सिल्वा (1996)
171 रन – विराट कोहली (2023)