Tori Bowie Death: पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन टोरी बोवी का बुधवार को निधन हो गया है। यूएसए की एथलेटिक्स फेडरेशन और टोरी की मैनेजमेंट कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है. टोरी की मौत पर कई स्टार खिलाड़ियों ने भी शोक जताया। टोरी की लाश उन्हीं के घर पर मिली और अब तक मौत की वजह सामने नहीं आई है।
टोरी ने साल 2016 के ओलंपिक खेलों में 100 मीटर में सिल्वर मेडल जीता था। इन्हीं खेलो में उन्होंने 200 मीटर में ब्रॉन्ज और 4×100 रिले में गोल्ड मेडल जीता। वहीं साल 2017 में वह 100 मीटर में वर्ल्ड चैंपियन भी बनी।
USATF ने जताया दुख
अमेरिका की एथलेटिक्स फेडरेशन के सीईओ मैक्स सेगल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यूएसएटीएफ टोरी बोवी की मौत से दुखी है। तीन बार की ओलंपिक मेडलिस्ट और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टोरी बेहतरीन खिलाड़ी थीं। इस खेल पर उनका प्रभाव बहुत अच्छा रहा, हम उन्हें बहुत याद करेंगे।’ वहीं टोरी की मैनेजमेंट कंपनी ने लिखा, ‘हमे ये खबर बताते हुए दुख हो रहा है कि टोरी बोवी नहीं रहीं। हमने एक क्लाइंट, एक दोस्त, एक बेटी और एक बहन को खोया है।
फ्रेजर का दिल भी टूटा
टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट फ्रेजर प्रायेस ने ट्वीट किया, ‘मेरा दिल टोरी बोवी के बारे में सोचकर टूट गया है। वो रोशनी की किरण जैसी थीं। तुम्हारी एनर्जी और मुसकान हमेशा मेरे साथ रहेगी।’
रियो ओलंपिक में जीते थे 3 गोल्ड मेडल
टोरी बोवी साल 2014 से पहले लॉन्ग जंप करती थीं, इसके बाद 100 मीटर के इवेंट में आ गईं। साल 2016 के ओलंपिक में 100 मीटर के इवेंट में जमैका का क्लीन स्वीप हुआ था। तब बोवी 10.83 सेकंड का समय निकालते हुए दूसरे स्थान पर रहीं। साल 2011 के बाद बोवी पहली अमेरिकन खिलाड़ी थी जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।