Most International Runs since Virat Kohli debut: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 18 अगस्त 2008 को डेब्यू किया था। कोहली के डेब्यू के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कोई भी उनसे ज्यादा रन नहीं बना पाया है। कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए हुए 16 साल हो गए हैं और इस अंतराल में वो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में छाए हुए हैं साथ ही कोई भी इन वर्षों में उनसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है। हालांकि इस दौरान कई दिग्गज बल्लेबाज वर्ल्ड क्रिकेट में आए और उनका करियर समाप्त भी हो गया।

कोहली की डेब्यू के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन उनके नाम

विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए हुए 16 साल पूरे हो गए और इस अवधि में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो खुद पहले स्थान पर हैं। कोहली ने इन 16 साल में 53 की शानदार औसत के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 26,942 रन बनाए हैं। इन 16 साल में कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर जो रूट हैं जिन्होंने 48 की औसत से 19,442 रन बनाए हैं जबकि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 42 की औसत के साथ 18,995 रन बनाए थे।

कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं और इस अवधि में उन्होंने 44 की औसत के साथ क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 18,667 रन बनाए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर स्टार कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन आते हैं जिन्होंने 48 की औसत के साथ 18,128 रन बनाए हैं। इसके बाद हाशिम अमला हैं जिन्होंने 48 की औसत के साथ 16,776 रन बनाए थे जबकि सातवें स्थान पर स्टीव स्मिथ हैं जिन्होंने 48 पारियों में 16,225 रन बनाए हैं।

कोहली के डेब्यू के बाद से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन (औसत)

26,942 रन – विराट कोहली (53)
19,442 रन – जो रूट (48)
18,995 रन – डेविड वॉर्नर (42)
18,667 रन – रोहित शर्मा (44)
18,128 रन – केन विलियमसन (48)
16,776 रन – हाशिम अमला (48)
16,225 रन – स्टीव स्मिथ (48)