Top 5 best spells by an Indian Bowler on Debut: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। वह टी20 डेब्यू पर 4 विकेट लेने वाले टीम इंडिया (Team India) के तीसरे गेंदबाज बने। इससे पहले प्रज्ञान ओझा और बरिंदर सरन ने यह कमला किया था। आइए नजर डालते हैं टी20 डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के टॉप 5 गेंदबाजों पर।

प्रज्ञान ओझा

पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 21 रन देकर 4 विकेट झटके थे। ओझा ने टी20 विश्व कप 2009 में डेब्यू किया था। उन्होंने जुनैद सिद्दीकी, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह और मशरफे मुर्तजा के विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। भारत 25 रन से मैच जीता था।

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने 2012 में अपने टी20ई करियर की यादगार शुरुआत की। पाकिस्तान के बल्लेबाजों को उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से खूब परेशान किया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। नासिर जमशेद, अहमद शहजाद और उमर अकमल का विकेट मिला। इस शानदार गेंदबाजी के बाद भी भारत पांच विकेट से मैच हार गया।

साल गेंदबाजविपक्षी टीमगेंदबाजी आंकड़ा
2009प्रज्ञान ओझाबांग्लादेश21 रन देकर 4 विकेट
2012भुवनेश्वर कुमारपाकिस्तान9 रन देकर 3 विकेट
2016बरिंदर सरनजिम्बाब्वे10 रन देकर 4 विकेट
2019नवदीप सैनीवेस्टइंडीज17 रन देकर 3 विकेट
2022शिवम मावीश्रीलंका 22 रन देकर 4 विकेट

बरिंदर सरन

भारत के लिए टी20 डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बरिंदर सरन के नाम है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2016 में टी20 डेब्यू किया था और 10 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। सरन ने चामू चिभाभा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, सिकंदर रजा और तिनोतेंडा मुतोम्बोद्जी के विकेट लिए थे। हैरान करने वाली बात यह है कि इस मैच के बाद वह खेले ही नहीं।

नवदीप सैनी

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू किया। उन्होंने फ्लोरिडा में अपनी गति से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को खूब परेशान किया। सैनी ने चार ओवर फेंके, जिनमें से एक मेडन था। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड और शिमरोन हेटमायर को केवल 17 रन देकर आउट किया। भारत ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया।

शिवम मावी

तेज गेंदबाज शिवम मावी श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को अपने पहले टी20 मैच में चार विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए, मावी ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए। जिससे टीम इंडिया को 2 रन से जीत मिली। मावी के चार विकेट पथुम निसांका, धनंजया डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा और महेश तीक्ष्णा थे।