भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के धरना-प्रदर्शन को अभी तक देश के अंदर तमाम बड़ी हस्तियों ने अपना समर्थन दिया है, लेकिन अब सात समंदर पार से भी पहलवानों के आंदोलन को सपोर्ट मिला है। दरअसल, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालीं और तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन रिसाको कवाई ने भारतीय पहलवानों का समर्थन किया है। उन्होंने पहलवानों के एक वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा है, “मुझे आशा है कि बहुत जल्द एक ऐसा वातावरण मिलेगा, जहां भारतीय एथलीट मन की शांति के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं।”
आपको बता दें कि विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई भारतीय पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और उन्हीं को लेकर यह आंदोलन चल रहा है। यह आंदोलन ऐसे वक्त में जारी है जब भारतीय पहलवानों के सामने एशियन गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट खड़े हैं और उन्हें उसकी तैयारी करनी है।
इसी को लेकर बीबीसी ने पहलवानों का एक इंटरव्यू किया, जिसमें साक्षी मलिक कह रही हैं कि अगर हम इस प्रोटेस्ट में नहीं होते हम नेशनल कैंप में होते और एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे होते। वीडियो में बजरंग पुनिया कह रहे हैं कि अगर हम प्रोटेस्ट में नहीं होते तो हम कहीं न कहीं बाहर ट्रेनिंग के लिए गए होते। रिसाको कवाई ने पहलवानों के इसी वीडियो को रिट्वीट किया है और पहलवानों के लिए शांति वाला वातावरण होने की कामना की है।
बता दें कि रिसाको कवाई दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 57 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल श्रेणी में गोल्ड जीता था। भारतीय पहलवानों के आंदोलन को सपोर्ट करने वालीं कवाई पहली हाई प्रोफाइल अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं।