लिका कोवाई किंग्स और त्रिरुपुर तमिजहांस के बीच खेले गए मुकाबले के साथ ही सोमवार से तमिलनाडु प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले जीत भले ही लिका कोवाई किंग्स की हुई हो लेकिन यहां गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। जहां एक ओर साई सुदर्शन ने बल्ले से तूफान मचाया वहीं दूसरी ओर फैंस को विजय शंकर की घातक गेंदबाजी भी देखने को मिली।

जहां एक ओर साई सुदर्शन रनों की बरसात कर थे वहीं उनके गुजरात टाइटंस के साथी विजय शंकर ने कोवाई किंग्स को परेशान कर दिया था। इस खिलाड़ी ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके थे। उन्होंने सबसे पहले बी सचिन, राम अरविंद और अतीक उर रहमान का विकेट झटका।

तुषार रहेजा के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज

तमिजहांस की टीम के लिए 180 रनों का लक्ष्य भी बहुत ज्यादा साबित हुआ। तुषार रहेजा ने 33 रन बनाए लेकिन उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। पूरी टीम 20 ओवर में महज 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोवाई किंग्स ने 70 रन से यह मैच अपने नाम किया और जीत के शुरुआत की।

अश्विन भी लेंगे TNPL में हिस्सा

सोमवार, 12 जून से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एक महीने बाद यानी 12 जुलाई को खेला जाएगा। भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विनभी इस लीग में हिस्सा लेते नजर आएंगे। अश्विन डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। अश्विन ने पिछले सीजन भी लीग में खेलने उतरे थे। हालांकि उन्होंने केवल एक ही मुकाबला खेला था। 5.25 की इकोनॉमी से 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 21 रन भी टीम के लिए जोड़े थे।