भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और वह सबसे ज्यादा विकेट (26) लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। इस टेस्ट सीरीज के दौरान आर अश्विन ने टेस्ट प्रारूप में अपने 500 विकेट भी लिए थे और वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत की तरफ से 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले अश्विन को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने खास तौर पर सम्मानित किया।

अश्विन को किया गया सम्मानित

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने आर अश्विन को सम्मानित करते हुए 500 सोने के सिक्कों के साथ-साथ एक करोड़ रुपये का चेक भी दिया। इस मौके पर आर अश्विन अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे साथ ही उनके इस सम्मान के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले भी वहां पर मौजूद थे। अश्विन को एक फ्रेम दिया गया जिसमें 500 लिखा हुआ था और यह सोने के सिक्कों से लिखा गया था। इस मौके पर अश्विन अपने परिवार के साथ बेहद खुश नजर आ रहे थे।

अश्विन का टेस्ट क्रिकेट करियर

37 साल के अश्विन ने भारत के लिए अब तक 100 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 516 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अनिल कुंबले के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट रहा है तो वहीं उन्होंने इस प्रारूप में 25 बार फोर विकेट हॉल तो वहीं उन्होंने 36 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया है। अश्विन का इकॉनामी रेट 2.81 का रहा है जबकि औसत 23.75 का रहा है।