वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करने के बाद भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज किया। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 142 का लक्ष्य दिया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम 141 पर ऑलआउट हो गई।
तितास को मिला टी20I का बेस्ट बॉलिंग फिगर
भारत की ओर से तितास साधु ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। 19 साल की तितास साधु ने अपने 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने बेथ मूनी, ताहिला मैकग्रा, एश्ले गार्डनर और सदरलैंड का विकेट लिया। तितास का ये टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट प्रदर्शन भी था। उन्होंने अपना बेस्ट टी20I बॉलिंग फिगर हासिल किया। इससे पहले उन्होंने एशियन गेम्स में श्रीलंका के खिलाफ 3/6 फिगर हासिल किया था।
लिचफील्ड हाफ सेंचुरी से चूकीं
तितास के अलावा श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा को 2-2 सफलता मिली, जबकि अमनजोत कौर और रेणुका सिंह को 1-1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फोबे लिचफील्ड ने 49 की पारी खेली। लिचफील्ड ने वनडे सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। आखिरी वनडे में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। टी20 मैच में एलिसे पैरी ने 37 रन का योगदान दिया।
इंडियन टीम की फ्यूचर स्टार हैं तितास
भारतीय महिला क्रिकेट की भविष्य कही जाने वालीं तितास साधु ने टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू सितंबर 2023 में किया था। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पहला मैच खेला था। उन्होंने 5 टी-20 मैचों में 4.07 की इकॉनमी से 8 विकेट चटकाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। इसके अलावा वह इन मैचों में 1 पारी में केवल 2 ही रन बना सकी है। वह अभी वनडे डेब्यू नहीं कर पाई हैं।