टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब भी मैदान में उतरते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लेते हैं। कोहली का विकेट पाना किसी भी गेंदबाज के लिए उपलब्धि से कम नहीं होता है। न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी ने सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को आउट किया है। लेकिन, साउदी को लगता है कि इसमें उनकी गेंदबाजी की धार से ज्यादा पिचों का हाथ है।
आकलैंड में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में भी साउदी ने विराट कोहली को अपना निशाना बनाया। अबतक साउदी सभी प्रारूपों में कोहली को नौ बार आउट कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि ह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसकी ज्यादा कमजोरियां नहीं हैं।
साउदी ने कहा कि विराट महान खिलाड़ी है और वह शानदार फार्म में है। लक्ष्य का पीछा करते हुए तो वह और भी शानदार है। मुझे नहीं पता था कि मैंने उसे सबसे ज्यादा बार आउट किया है।
वहीं भारत को सीरीज हराने के बाद साउदी ने कहा कि इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। क्योंकि हमारी टीम ने इस फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है।
हमने विश्वकप 2019 में फाइनल तक का सफर भी पूरा किया है। बता दें कि 5 मैचों की टी20 सीरीज गंवाने के बाद कीवी टीम ने वनडे में शानदार वापसी की और लगातार दो मैचों में भारत को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इस सीरीज का आखिरी मैच 11 फरवरी को खेला जाना है।