एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने तिहरा शतक जड़ा तो वहीं जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो मेजबान टीम के कप्तान टीम पेन ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। विकेटकीपर कप्तान ने कमाल का कैच लपका है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पारी घोषित करने के बाद जब पाकिस्तान के बल्लेबाज मैदान में उतरे तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज कहर बनकर उपर टूट पड़े। इसी बीच मिशेल स्टार्क की गेंद पर कप्तान टिम पेन ने विकेट के पीछे एक शानदार कैच पकड़ा।
इफ्तिकार अहमद ने इस गेंद पर तेजी से शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन, गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पीछे गई जिसपर पेन ने दाईं तरफ उछलकर कमाल का कैच लपका।
Paine flies and takes a screamer! #AUSvPAK pic.twitter.com/uImCZbNEVP
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 30, 2019
इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लाबुशाने ने इस मुकाबले में 162 रनों की पारी खेली तो डेविड वार्नर ने नाबाद 335 रन बनाए। इसके बाद कप्तान टिम पेन ने 589 के स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी। जिसके चलते सोशल मीडिया पर पेन की आलोचना भी हो रही है कि उन्होंने वार्नर के 400 रन पूरे होने का इंतजार नहीं किया। बता दें कि अपने इस पारी में वार्नर ने कई खास रिकॉर्ड बनाए थे और पिंक बॉल टेस्ट में उनके नाम सबसे बड़ा स्कोर दर्ज हो गया है।
