एशेज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनेचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में शुरू होगा। पांच मैचों की सीरीज अभी 2-1 पर खड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीते थे तो वहीं इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वापसी की और 3 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब चौथा टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज फतह करने के लिए जीत दर्ज करनी होगी तो वहीं इंग्लैंड सीरीज को बराबर करना चाहेगी।
टिम पेन की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन चुनी है। उनकी अंतिम एकादश में एक बदलाव देखने को मिला है। पेन की प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है। हेजलवुड तीसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। वहीं टिम पेन ने अपनी टीम में कैमरन ग्रीन को भी जगह नहीं दी है। ग्रीन भी हैमस्ट्रिंग की वजह से तीसरे टेस्ट में नहीं खेले थे।
फॉर्म से जूझ रहे डेविड वार्नर की जगह बरकरार
टिम पेन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में डेविड वार्नर को बतौर सलामी बल्लेबाज बरकरार रखा है। बता दें कि वार्नर अभी तक सीरीज के तीनों मैचों की 6 पारियों में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। वार्नर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने एशेज 2023 में अभी तक की 6 पारियों में 3 बार सिंगल डिजिट का स्कोर किया है। उनका सर्वोच्च स्कोर 66 रन रहा है। सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी उन्होंने जड़ी है। 6 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 141 रन निकले हैं।
टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन चुनते हुए एसईएन टैसी ब्रेकफास्ट पर कहा, “अगर आप किसी हेडलाइन या किसी बड़े बदलाव की तलाश में हैं तो लोग थोड़े निराश होंगे, क्योंकि चौथे टेस्ट के लिए ज्यादा बदलाव टीम में नहीं हैं।
चौथे टेस्ट के लिए टिम पेन की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, टॉड मर्फी और जोश हेजलवुड