Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में टिम डेविड की शानदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टिम डेविड ने तब शानदार पारी खेली जब उनकी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से डगमगा गई थी और 6 विकेट सिर्फ 75 रन के स्कोर पर गिर गए थे।
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर डेविड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए 52 गेंदों पर 83 रन ठोक डाले और अपनी इस पारी के दौरान 8 छक्के और 4 चौके लगाए। अपनी पारी में लगाए 8 छक्कों के दम पर उन्होंने डेविड वार्नर का 16 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
टिम डेविड ने तोडा वार्नर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड
टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपनी पारी के दौरान 8 छक्के लगाए और वो अब टी20 मैच की एक पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 2009 में मेलबर्न में खेली अपनी 89 रन की पारी के दौरान 6 छक्के लगाए थे। वार्नर के नाम पर यह रिकॉर्ड पिछले 16 साल से दर्ज था, लेकिन अब यह टूट गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक T20I पारी में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के
टिम डेविड – 52 गेंदों पर 83 रन, 4 चौके, 8 छक्के, औसत 159.61, डार्विन, 10 अगस्त 2025
डेविड वार्नर – 43 गेंदों पर 89 रन, 7 चौके, 6 छक्के, औसत 206.97, मेलबर्न, 11 जनवरी 2009
डेविड हसी – 44 गेंदों पर 88* रन, 5 चौके, 6 छक्के, औसत 200.00, जोहान्सबर्ग, 27 मार्च 2009
मिचेल मार्श – 39 गेंदों पर 79* रन, 8 चौके, 6 छक्के, औसत 202.56, डरबन, 1 सितंबर 2023
ट्रेविस हेड – 48 गेंदों पर 91 रन, 8 चौके, 6 छक्के, औसत 189.58, डरबन, 3 सितंबर 2023
डेमियन मार्टिन – 56 गेंदों पर 96 रन, 7 चौके, 5 छक्के, औसत 171.42, ब्रिस्बेन, 9 जनवरी 2006
डेविड वार्नर – 40 गेंदों पर 77 रन, 6 चौके, 5 छक्के, औसत 192.50, जोहान्सबर्ग, 6 मार्च 2016