अबु धाबी टी10 लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में एस्पिन स्टालियन्स का सामना यूएई बुल्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में टिम डेविड का तूफान देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 30 गेंद पर 98 रन की पारी बुल्स के लिए खेली। इस पारी में उन्होंने सिर्फ तीन चौके लगाए जबकि 12 छक्के ठोके। वहीं यूपी बुल्स की टीम स्टालियन्स को 80 रन से हराकर इस सीजन की चैंपियन बनी।
टिम डेविड ने इस मैच में यूपी बुल्स की पारी के आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर 32 रन बटोरे और रिंकू सिंह की उस आईपीएल पारी की याद दिला दी जब उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में यश दयाल के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर केकेआर को शानदार जीत दिलाई थी। ऐसा ही कुछ टिम डेविड ने किया और एस्पिन स्टालियन्स के एशमीड नेड के ऊपर ओवर में पांच छक्के लगा दिए।
IND vs SA: विराट कोहली के शतक से वायरल हुई मिस्ट्री गर्ल कौन? IPL में भी आ चुकी हैं नजर
टिम डेविड के स्कोर को भी नहीं पार कर पाई टीम
टिम डेविड की 326.67 स्ट्राइक रेट की इस पारी के बदौलत पहले खेलते हुए यूएई बुल्स ने 10 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 150 रन बनाए। ओपनिंग करते हुए फिल साल्ट ने 8 गेंद पर 18 रन की पारी खेली थी। रोवमेन पॉवेल ने नाबाद रहते हुए 20 गेंद पर 24 रन बनाए। वहीं डेविड ने नाबाद रहते हुए 98 रन बनाए और अपने शतक से चूक गए।
151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टालियन्स की टीम 10 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 70 रन ही बना पाई। फजल हक फारूखी, सुनील नरेन और मोहम्मद रोहिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कप्तान और ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने 15 गेंद पर सिर्फ 18 रन ही बनाए। उनसे ज्यादा रन पूरी टीम में कोई भी नहीं बना पाया। स्टालियन्स की टीम डेविड के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई। इस तरह यूएई बुल्स की टीम अबु धाबी टी10 लीग 2025 की चैंपियन बन गई।
