Tilak Verma century: तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत के लिए मुश्किल स्थिति में 107 रन की पारी खेली थी और अब सीरीज डिसाइडर यानी इस सीरीज के आखिरी मैच में भी उनका जबरा फार्म जारी रहा। उन्होंने इस मैच में भी प्रोटियाज के खिलाफ शतकीय पारी खेली और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बैक-टू-बैक शतक लगा दिया। भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले वो संजू सैमसन के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए।

तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर ठोका शतक

तिलक वर्मा ने इस मैच में 41 गेंदों पर शतक लगा दिया और इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके लगाए। इस मैच में तिलक वर्मा ने 47 गेंदों पर 10 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 120 रन की पारी खेली और ये उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।

इस मैच में दूसरे विकेट के लिए तिलक ने संजू के साथ मिलकर 86 गेंदों पर 210 रन की साझेदारी की। तिलक के अलावा संजू ने भी इस मैच में शतक लगाया और टी20 इंटरनेशनल मैच में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी एक मैच की एक पारी में दो खिलाड़ियों ने शतक लगाया।

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक शतक

5 – रोहित शर्मा<br>4- सूर्यकुमार यादव
3 – संजू सैमसन
2- केएल राहुल
2-तिलक वर्मा
1-सुरेश रैना
1- दीपक हुडा
1-विराट कोहली
1-शुभमन गिल
1- यशस्वी जयसवाल
1 – ऋतुराज गायकवाड़
1- अभिषेक शर्मा

एक T20I मैच में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

10 – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
10 – संजू सैमसन बनाम साउथ अफ्रीका (2024)
10 – तिलक वर्मा बनाम साउथ अफ्रीका (2024)
9 – सूर्यकुमार बनाम श्रीलंका (2023)
9 – संजू सैमसन बनाम साउथ अफ्रीका (2024)

भारत के लिए सबसे तेज T20I शतक

35 गेंद – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
40 गेंद – संजू सैमसन बनाम बांग्लादेश (2024)
41 गेंद – तिलक वर्मा बनाम साउथ अफ्रीका (2024)
45 गेंद – सूर्यकुमार बनाम श्रीलंका (2023)
46 गेंद – केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज (2016)
46 गेंद – अभिषेक शर्मा बनाम जिम्बाब्वे (2024)