Vijay Hazart Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी भी जमकर अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में पांचवें चरण के मुकाबले में तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी खेले थे और सबने शतक लगाने का कमाल किया। वैसे इस टूर्नामेंट में अब तक 5 राउंड के मैच यानी 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं और ऐसे बैट्समैन की कोई कमी नहीं है जिन्होंने बेहद तेज गति से रन बनाए हैं।

तिलक वर्मा 10वें नंबर पर तो हार्दिक हैं दूसरे स्थान पर

बात अगर इस टूर्नामेंट के पहले 5 मैचों में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने की हो तो उसमें तिलक वर्मा, सरफराज खान, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल के मुकाबले हरनूर सिंह सबसे आगे नजर आ रहे हैं जिन्होंने 3 मैचों में 137.00 की औसत से 137 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं जिन्होंने एक ही मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 133.00 की औसत के साथ 133 रन बनाए थे।

विजय हजारे में अब तक खेले गए पहले 5 मैचों में सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में 10वें नंबर पर तिलक वर्मा हैं जिन्होंने एक मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 109.00 की औसत से 109 रन बनाए थे जबकि सरफराज खान 9वें नंबर पर हैं जिन्होंने 4 मैचों में 110.00 की औसत से 220 रन बनाए हैं।

इशान किशन-सरफराज नहीं, रवि सिंह नंबर 1; विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बैटर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साहब युवराज हैं जिन्होंने 2 मैचों में 130.00 की औसत से 130 रन बनाए हैं जबकि अक्षर पटेल ने एक मैच में 130.00 की औसत से 130 रन बनाए थे। इस लिस्ट में 5वें नंबर पर ध्रुव शौरी हैं जिन्होंने 5 मैचों में 124.67 की औसत से अब तक 374 रन बनाए हैं जबकि छठे नंबर पर मौजूद अमन मोखाड़े ने 5 मैचों में 121.75 की औसत से 487 रन बाए हैं।

विजय हजारे के पहले 5 मैचों के बाद सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले टॉप 10 बैटर

बैटरमैचपारीरनऔसतनॉट-आउट
हरनूर सिंह331371372
हार्दिक पंड्या111331330
साहब युवराज221301301
अक्षर पटेल111301300
ध्रुव शौरी55374124.672
अमन मोखाड़े55487121.751
शाहबाज अहमद54239119.52
कुमार कुशाग्र54332110.671
सरफराज खान432201101
तिलक वर्मा111091090