भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा को लेकर बीसीसीआई द्वारा पूरी जानकारी दी गई है। गुरुवार (8 जनवरी 2026) को यह खबर सामने आई थी कि उनकी सर्जरी हुई है और उन्हें अगले तीन, चार हफ्ते आराम की सलाह दी जा सकती है। अब उनको अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर कर दिया है और आखिरी दो मैचों में उनकी रिकवरी के हिसाब से फैसला लेने की बात कही है।

बीसीसीआई ने तिलक वर्मा की कंडीशन पर पोस्ट करते हुए पूरी जानकारी शेयर की है। बोर्ड ने सचिव देवजीत सैकिया के हवाले से जारी रिलीज में कहा,”तिलक वर्मा की एब्डोमिनल इश्यू के कारण राजकोट में 7 जनवरी बुधवार को सर्जरी हुई है। उन्हें गुरुवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया और वह शुक्रवार को हैदराबाद रवाना होंगे। उनकी कंडीशन अभी स्थिर है और वह अच्छे से रिकवर कर रहे हैं।”

T20 वर्ल्ड कप 2026 में तिलक वर्मा की जगह लेगा कौन? पूर्व दिग्गज ने बताए ये 2 बड़े नाम

इसमें आगे बताया गया,”तिलक वर्मा अपनी फिजिकल ट्रेनिंग तब शुरू करेंगे जैसे ही वह पूरी तरह अपनी सर्जरी के घावों और बीमारी के लक्षणों से मुक्त हो जाएंगे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों से बाहर रहेंगे। आखिरी दो मैचों में उनकी वापसी उनकी ट्रेनिंग के दौरान फिटनेस और रिकवरी पर निर्भर करेगी।”

रिप्लेसमेंट का नहीं हुआ ऐलान

बीसीसीआई द्वारा आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। बोर्ड के हिसाब से अभी तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट की जरूरत नहीं है और टीम के पास मध्यक्रम में रिंकू सिंह, इशान किशन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और कप्तान सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं निचले क्रम को संभालने के लिए उपकप्तान अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर भी टीम का हिस्सा हैं।

तिलक वर्मा बाहर, सूर्यकुमार यादव खेलेंगे नंबर 3 पर! न्यूजीलैंड के खिलाफ कितनी बदल सकती है भारत की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए चुना गया भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।