भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुरुवार (8 जनवरी 2026) को बहुत बड़ा झटका लगा है। भारतीय टी20 टीम के धाकड़ और सबसे अहम बल्लेबाज तिलक वर्मा की सर्जरी होने की जानकारी सामने आई और वह इंजरी के कारण बाहर भी हो सकते हैं। तिलक वर्मा आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के साथ-साथ भारतीय टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड का भी हिस्सा हैं।

तिलक वर्मा बाहर, सूर्यकुमार यादव खेलेंगे नंबर 3 पर! न्यूजीलैंड के खिलाफ कितनी बदल सकती है भारत की प्लेइंग 11

तिलक वर्मा की सर्जरी की जानकारी सामने आने के बाद बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर उनकी जगह कौन लेगा? फिलहाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड और चयन समित द्वारा अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। वहीं तिलक का न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर होना तय माना जा रहा तो विश्व कप में खेलने पर संदेह है। अब पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उनके रिप्लेसमेंट के लिए दो नामों की पैरवी की है।

कौन लेगा टी20 वर्ल्ड कप में तिलक वर्मा की जगह?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आकाश चोपड़ा ने तिलक वर्मा की जगह लेने के लिए दो नाम बताए हैं। उन्होंने सबसे सटीक विकल्प के तौर पर श्रेयस अय्यर का नाम बताया है। सोशल मीडिया पर भी लगातार तिलक की जगह अय्यर का चयन करने की मांग उठ रही है। वहीं आकाश चोपड़ा ने यह कहते हुए एक दूसरा नाम भी बताया है जो जरूरत पड़ने पर 2-3 ओवर गेंदबाजी भी कर सकता है।

आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के नाम को खारिज कर दिया। उन्होंने जितेश शर्मा को लेकर कहा कि वह विकेटकीपर हैं इसलिए तीसरा विकेटकीपर चुनना मुश्किल है। ऐसे में उन्होंने श्रेयस अय्यर के अलावा दूसरा नाम जो बताया वह है रियान पराग का जो आगामी विश्व कप में तिलक वर्मा के बाहर होने पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।

269 का लक्ष्य, स्कोर 90/7; फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने जीती हारी बाजी, IPL नीलामी में लगी थी 8.40 करोड़ की बोली

तिलक वर्मा को क्या हुआ?

तिलक राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे थे, जब बुधवार (7 जनवरी 2026) की सुबह नाश्ते के बाद उन्हें पेट में दर्द महसूस हुआ। इंडियन एक्सप्रेस को पता चला कि उन्होंने बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) के डॉक्टरों से सलाह ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की और बाद में उनकी सर्जरी की गई। पूरी जानकारी के मुताबिक तिलक को टेस्टिकुलर टॉर्शन की शिकायत थी और तत्काल उनकी सर्जरी की गई। उन्हें ठीक होने में तीन से चार सप्ताह लग सकते हैं।