भारतीय टी20 टीम के प्रमुख बल्लेबाज तिलक वर्मा के अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने पर सस्पेंस खड़ा हो गया है। दरअसल अचानक तिलक की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी टेस्टिकुलर टॉर्शर बीमारी की सर्जरी हुई है। उन्हें अब कम से कम चार हफ्ते का रेस्ट करना पड़ेगा। इसके कारण 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से उनका बाहर होना तय माना जा रहा है।

तिलक वर्मा अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 5 फरवरी तक फिट हो पाते हैं या नहीं इस पर भी असमंजस बना हुआ है। फिलहाल भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा किसी रिप्लेसमेंट का भी ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में सवाल है कि तिलक के बाहर होने पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कितनी बदल सकती है।

सूर्यकुमार यादव खेलेंगे नंबर 3 पर?

वैसे तिलक वर्मा की जगह की बात करें तो वह पिछले कुछ वक्त से नंबर 3 पर खेलते आए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद कहा था कि वह अपनी जगह तिलक को आजमा रहे हैं और वह खुद नंबर 4 पर खेल रहे हैं। सूर्या के प्रदर्शन का ग्राफ गिरा और अब तिलक भी बाहर होने की कगार पर हैं। ऐसे में नंबर 3 पर फिर से कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं। उनका नंबर 3 पर रिकॉर्ड भी शानदार है।

ऋषभ पंत की विदाई, बल्ले से निकले 212 रन; टीम को अंतिम-8 में पहुंचाया, नॉकआउट से बाहर

आकाश चोपड़ा ने भी हाल ही में एक बयान देते हुए सूर्या को नंबर 3 पर ही खेलने की सलाह दी थी। सूर्यकुमार यादव के नाम नंबर 3 पर 31 पारियों में 32.92 की औसत व 159 करीब के स्ट्राइक रेट से 856 रन दर्ज हैं। अब तिलक वर्मा की इंजरी के बाद वापस से सूर्यकुमार यादव के लिए नंबर 3 पर खेलने का रास्ता साफ नजर आ रहा है।

कौन लेगा तिलक वर्मा की जगह?

यह तो बात हो गई तिलक वर्मा की पोजीशन को लेकर, अब सवाल उठता है कि कौन तिलक वर्मा की जगह टीम में लेगा? फिलहाल बीसीसीआई या चयन समिति की तरफ से अभी कोई भी बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी चर्चा में है, लेकिन टीम के पास फिलहाल रिंकू सिंह, इशान किशन जैसे कई प्लेयर मौजूद हैं।

अब देखना होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट तिलक वर्मा के रूप में किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान करता है या नहीं? यह भी हो सकता है कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कोई रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं होगा और टी20 वर्ल्ड कप लंबा टूर्नामेंट है, तो तिलक के फिट होने का इंतजार किया जा सकता है।

तिलक वर्मा के बाहर होने पर भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, हर्षित राणा/रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

8 चौके, 4 छक्के, जितेश शर्मा ने 33 गेंद में ही मचा दी धूम; बड़ौदा का स्कोर पहुंचाया 400 के करीब

टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए चुना गया भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।