मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स अमेरिका के लॉस एंजिलिस में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी कार सड़क पर बने डिवाइडर (विभाजक) से टकराकर कई बार घूम गई थी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वुड्स के शरीर की कई हड्डियां टूट गईं थीं। स्थानीय अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि टाइगर वुड्स तब कार में अकेले थे जब सड़क के बीच ‘डिवाइडर’ से उनकी कार टकरा गई और दो लेन पार करते हुए कई बार घूम गई।

इस बीच टाइगर वुड्स के ट्विटर हैंडल से भी एक संदेश जारी किया गया है। संदेश में लिखा है, ‘इतने कठिन समय में हम आपके समर्थन और संदेशों के लिए बहुत आभार। जैसाकि पहले बताया जा चुका है कि टाइगर वुड्स कैलिफोर्निया में आज तड़के एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में दाहिने पैर के नीचे और टखने की सर्जरी की गई है। वह होश में हैं। रिस्पांस कर रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टॉफ का बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रार्थनाएं और दुआओं के लिए आप सभी को उनके और उनके परिवार के ओर से धन्यवाद।’

टाइगर वुड्स के स्वास्थ्य को लेकर हार्बर-यूसीएलए मेडिकल सेंटर के एमडी, चीफ मेडिकल ऑफिसर और इंटर्म सीईओ अनीश महाजन की ओर से भी बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है, ‘मिस्टर वुड्स के शरीर के नीचे के दाहिने हिस्से में कई हड्डियां टूट गईं थीं। उनका अस्पातल में इमरजेंसी में ऑपरेशन किया गया है। स्क्रू और पिन्स की मदद से उनके पैरों और पंजों की टूटी हड्डियों को जोड़ा गया है।’

टाइगर वुड्स के जल्दी स्वस्थ होने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों डोनाल्ड ट्रम्प और बराक ओबामा ने भी दुआएं की हैं।

इससे पहले स्थानीय अधिकारियों ने बताया था, ‘हादसे में कोई और कार शामिल नहीं थी। वुड्स चौकन्ना थे और उन्होंने अपनी अंगुलियों का इस्तेमाल करके आगे की विंडशील्ड खोली, जिससे उन्हें बाहर निकाला जा सका।’ लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरीफ एलेक्स विलानुएवा ने कहा, ‘उनका एयरबैग खुल गया था और कार के भीतर के हिस्से में उन्हें कुशन मिल गया जिससे वह इस हादसे में बच सके। उनके दोनों पैरों में काफी चोट आई है।’

अधिकारियों ने कहा कि उनके शरीर से अल्कोहल या किसी अन्य पदार्थ की गंध नहीं आ रही थी। यह भी पता नहीं चल सका है कि कार की रफ्तार क्या थी। शेरीफ के सहायक कार्लोस गोंजालेस ने बताया कि इस घुमावदार सड़क पर हादसे आम बात है। उन्होंने कहा, ‘वुड्स किस्मतवाले हैं कि जिंदा बच गए है।’