यूपी योद्धा ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 53-32 से करारी मात दी। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में जयपुर का यह घर में आखिरी मैच था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के साथ ही टीम के अनुभवी खिलाड़ी नवनीत गौतम ने लीग से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। राजेश नरवाल की सुपर रेड और कप्तान ऋषांक देवाडिगा की ओर से जयपुर को ऑल आउट कर यूपी ने मैच की शानदार शुरुआत की और 9-1 से मजबूत बढ़त हासिल कर ली। क्वालीफायर से बाहर हो चुकी जयपुर अगर मैच जीत भी लेती तो उसे क्वालीफायर में प्रवेश नहीं मिलता।
यूपी के लिए यह मैच बेहद आसान लग रहा था और हुआ भी यही, हालांकि रेडर पवन कुमार और नितिन रावल किसी तरह जयपुर के लिए अंक बटोर रहे थे, लेकिन यूपी के कप्तान ने एक बार फिर सुपर रेड मारकर जयपुर के तीन खिलाड़ियों को मैट से बाहर कर दिया। जयपुर के पाले में अब केवल दो खिलाड़ी ही रह गए थे। इन दो खिलाड़ियों को बाहर करने के साथ ही जयपुर को दूसरी बार ऑल आउट कर यूपी 23-9 से आगे हो गई।
अपना मजबूत डिफेंस के दम पर यूपी न तो जयपुर के रेडरों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। जयपुक का डिफेंस भी यूपी के रेडरों को रोक पा रहा था। दूसरी ओर, जयपुर पर केवल ऋषांक अकेले ही भारी पड़ रहे थे। अपने शानदार खेल के दम पर कमजोर जयपुर को पछाड़ते हुए यूपी ने पहले हाफ में 28-16 से बढ़त ले ली।
दूसरे हाफ में जयपुर ने वापसी की कोशिश की और अंकों के अंतर को पाटने की कोशिश की, लेकिन ऋषांक के आगे जयपुर ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। इस बीच, जयपुर की टीम एक बार फिर ऑल आउट की कगार पर पहुंच गई। मैच की समाप्ति के लिए बचे अंतिम छह मिनट में यूपी ने तीसरी बार जयपुर को ऑल आउट किया और 45-26 से आगे हो गई। जयपुर के लिए अब इतने कम समय में किसी भी तरह से मैच में वापसी करना नामुमकिन था।
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”406″]
–यूपी ने मुकाबला 53-31 से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में जयपुर सबसे तेज ऑलआउट हुआ है। अंतिम मैच में अंतिम रेड नवनीत करते हुए। जयपुर ने 21 प्वाइंट से जीत दर्ज की।
-मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। यूपी के पास 23 प्वाइंट की लीड है। यहां से जयपुर के लिए वापसी करना बिल्कुल भी संभव नहीं है। नवनीत गौतम अपना आखिरी मैच खेलते हुए। जयपुर 30, यूपी 53
–नितिन रावल रेड में 7 प्वाइंट ले चुके हैं। इसी बीच रिशांक ने रेड में 4 प्वाइंट लिए। एक मैच में सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट लेने का रिकॉर्ड रिशांक ने अपने नाम कर लिया है। रिशांक 28 प्वाइंट ले चुके हैं। जयपुर 28, यूपी 52
-मैच खत्म होने में 33 मिनट शेष। जयपुर मुकाबले में फिलहाल 16 प्वाइंट से पिछड़ता हुआ। पवन कुमार रेड में टैकल। जयपुर की ओर से पवन कुमार 6 प्वाइंट ले चुके हैं। जयपुर 25, यूपी 41
-28वें मिनट डू ऑर डाई रेड में रिशांक ने प्वाइंट लिया। रिशां ने इस मैच में 22 प्वाइंट जुटा लिए हैं। इसी बीच तुषार पाटिल ने रेड में यूपी के 2 डिफेंडर्स को आउट किया। यूपी योद्धा 38, जयपुर पिंक पैंथर्स 24
–नितिन रावल 4 रेड प्वाइंट ले चुके हैं। जयपुर हार मानती दिख नहीं रही है। इसी बीच रिशांक ने प्वाइंट लिया। तुषार ने रोहित को टच आउट कर दिया है। यूपी ने 25वें मिनट तक 31, जबकि जयपुर ने 20 प्वाइंट जुटा लिए हैं।
-दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। पवन कादियान रेड में दबोचे गए। मैच के 21वें मिनट तक यूपी के पास 13 प्वाइंट की लीड है। रिशांक रेड में कोई प्वाइंट नहीं ले सके। जयपुर 16, जबकि यूपी 29 प्वाइंट बना चुका है।
-पहले हाफ तक रिशांक देवाडिगा 15 प्वाइंट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं। 11वें लेग के आखिरी मुकाबले में पहले 20 मिनट तक यूपी ने 12 प्वाइंट की लीड बना रखी है। जयपुर 16, यूपी 28
-नितेश का शानदार टैकल। पहला हाफ खत्म होने में ढाई मिनट बाकी। यूपी के पास 15 प्वाइंट की लीड। पांच के डिफेंस में रिशांक देवाडिगा टैकल। जयपुर ने एक और अंक जुटाया। मैच में रिशांक पहली बार आउट। यूपी 28, जयपुर 13
–रिशांक ने 14 प्वाइंट जुटा लिए हैं। जयपुर एक बार फिर से ऑलआउट के करीब पहुंच चुका है। 13वें मिनट में जयपुर दूसरी बार ऑलआउट। राहुल पहली ही रेड में डैश आउट। जयपुर 9, यूपी 23
-पिछले 5 मिनट में जयपुर ने तेजी से अंक जुटाए हैं। तुषार चार के डिफेंस में रेड करते हुए मगर कोई अंक नहीं ले सके। रिशांक प्रो कबड्डी का 8वां सुपर-10 लगा चुके हैं। इसी बीच उन्होंने सुपर रेड में 3 प्वाइंट लिए। जयपुर 19, जयपुर 9
-जयपुर पिंक पैंथर्स वापसी की कोशिश करती हुई। इसी बीच सुनील ने टैकल किया। जयपुर 8वें मिनट तक पांच अंक पिछड़ता हुआ। इसी बीच जीवा आउट हो चुके हैं। जयपुर 9, यूपी 13
-ढाई मिनट से पहले ही जयपुर ऑलआउट हो चुकी है। यूपी ने 8 प्वाइंट की लीड बना रखी है। ये प्रो कबड्डी लीग का सबसे तेज ऑलआउट है। जयपुर इस सीजन अपने घर में आखिरी मैच खेलते हुए। जयपुर 3, यूपी 10
–दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं। जयपुर ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। नवनीत गौतम अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं। शुरुआती 2 मिनटों में ही यूपी योद्धा ने 4 अंक की लीड बना ली है। जयपुर 1, यूपी 5
-मैच अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने जा रहा है। जयपुर के पास खोने को तो कुछ नहीं है लेकिन ये विपक्षी टीम का समीकरण बदल सकता है। फैंस के बीच इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा सकता है।
-जयपुर पिंक पैंथर्स : L, W, L, W, W, W, L, W, L, T, W, L, L, W, L, L, W, L, L, L. पिंक पैंथर्स की ओर से जसवीर सिंह और पवन कुमार कादियान बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।
-यूपी योद्धा का इससीजन सफर : W, W, L, W, T, L, L, L, L, T, W, T, T, L, L, W, W, L, W. इस टीम की ओर से कप्तान नितिन तोमर जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं रिशांक देवाडिगा भी जबरदस्त साथ देते आ रहे हैं।
यूपी योद्धा :
रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह
डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस
ऑलराउंडर- पंकज राजेश नरवाल, सुनील
जयपुर पिंक पैंथर्स :
रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल
डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.
ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ

