टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन से लगातार सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। जहां पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मोहम्मद शमी को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली के परिवार को धमकियां मिलने की खबर सामने आई।
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात का जिक्र किया है और इसे अफसोसजनक बताया। उन्होंने कहा कि, ‘फैमिली पर किसी को नहीं जाना चाहिए। विराट कोहली के परिवार को धमकियां मिलना अफसोसजनक है।’
उन्होंने कहा कि,’मैंने टीवी पर सुना कि विराट कोहली की बेटी के लिए धमकियां आ रही हैं। ये खेल है इसे खेल की तरह देखिए। आपको विराट कोहली नहीं पसंद आया आप उस पर कहिए लेकिन परिवार पर आपको नहीं जाना चाहिए। ये सुनकर मुझे आज बहुत ज्यादा अफसोस हुआ।’
प्रेशर के चलते हारी टीम इंडिया
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि,’भारत ने आज जिस तरह खेला वैसा मैंने कभी नहीं देखा। उन्होंने बहुत ज्यादा प्रेशर अपने ऊपर ले लिया था। पाकिस्तान की हार के बाद ये वापसी नहीं कर सके। सिंगल भी नहीं ले पा रहे थे बल्लेबाज।’
उन्होंने आगे कहा कि,’इतनी ज्यादा आलोचनाएं भारत की हुईं कि वे आज खेल नहीं पा रहे थे। विराट कोहली स्पिन पर सिंगल तक नहीं ले पा रहे थे। गेंदबाजी में भी भारतीय टीम कहीं दिखी ही नहीं। बल्लेबाजी का क्रम बदल दिया और मैं आज का खेल देखकर बहुत हैरान हुआ।’
गौरतलब है कि भारत पहले पाकिस्तान से 10 विकेट से हारा और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर सिर्फ 110 रन ही बना पाई। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 14.3 ओवरों में दो विकेट पर जीत हासिल कर ली। इस हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम रहे गई हैं।