अगर आप सिर्फ पुरुषों के क्रिकेट मैच में ही दिलचस्पी रखते हैं तो आपको अपनी धारणा बदल लेनी चाहिए। महिला विश्व कप-2017 में क्रिकेटर्स इतना उम्दा खेल रही हैं कि आपको पुरुषों और महिलाओं के क्रिकेटर में कोई खास अंतर नजर नहीं आएगा। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की खिलाड़ी चमारी अट्टापट्टू ने 178 रन की नाबाद पारी खेल सबको चौंका दिया था। वहीं अब न्यूजीलैंड की सोफिया डिवायन ने भी अपने खेल से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है।
दरअसल इस महिला बल्लेबाज ने 8 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ 41 गेंदों में 93 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान सोफिया ने 7 चौकों समेत 9 छक्के भी जड़े। सोफिया के खेलने का अंदाज किसी पुरुष खिलाड़ी से कम नहीं था। इस खिलाड़ी ने इतने लंबे-लंबे छक्के लगाए कि फैंस को शाहिद अफरीदी की याद आ गई। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की स्थित शुरुआत से ही बेहद खराब रही। उसे आयशा जफर (17) के रूप में महज 35 रन पर पहला झटका लगा।
One, two, three, four, five, six, seven, eight, NINE! Yes, NINE sixes from @sophdevine77 – a record in Women’s ODIs! #NZvPAK #WWC17 pic.twitter.com/7ZUm2rrRRr
— ICC (@ICC) July 9, 2017
आलम ये रहा कि 56 के स्कोर तक आते-आते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि सना मीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 86 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम 46.5 ओवर में 144 रन बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में हाना रोवे 9 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि तहुहु और कासपेरेक 2-2 विकेट झटकने में कामयाब रहीं।
A super quick 93 from @sophdevine77 blasted the @WHITE_FERNS to victory over Pakistan! #NZvPAK #WWC17
REPORT: https://t.co/RTA99dyiIq pic.twitter.com/lM8whvUup2
— ICC (@ICC) July 8, 2017
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को हालांकि 12 रन पर ही पहला झटका लग गया था। लेकिन इसके बाद प्रीस्ट और डेविन के बीच 121 रन की शानदार साझेदारी हुई। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजों के पास कुछ बचा नहीं था। डायना बेग और नशरा संधू 1-1 विकेट ही ले सकीं। उनके अलावा किसी भी बॉलर को सफलता हासिल नहीं हुई और न्यूजीलैंड ने 15 ओवर में ही 8 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर कर दिया।

