रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूदा वक्त में दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। ये दोनों बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजी की जान हैं और माना जाता है कि अगर उनका विकेट सस्ते में निकल गया तो टीम इंडिया धराशाई हो जाती है। वैसे देखा जाए तो ये एक तरह से सच भी है और इन दोनों का विकेट लेना आज की तारीख में हर गेंदबाज का सपना है। वैसे तो कोहली और रोहित दोनों ही गेंदबाजों पर हावी होकर खेलते हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ गेंदबाज हैं जो इन पर हावी रहे हैं और इन्हें सबसे ज्यादा बार आउट किया है।

रोहित को रबाडा ने किया है सबसे ज्यादा बार आउट

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 483 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्हें सबसे ज्यादा बार साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आउट किया है। रबाडा ने रोहित को अब तक 14 बार आउट किया है जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी हैं जिन्होंने रोहित को 12 बार आउट किया है। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर 10 बार आउट हो चुके हैं। वहीं नाथन लियोन नें उन्हें 9 बार जबकि ट्रेंट बोल्ड ने 8 बार उनका शिकार किया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट रोहित को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

14 – कागिसो रबाडा
12 – टिम साउथी
10 – एंजेलो मैथ्यूज
9 – नाथन लियोन
8 – ट्रेंट बोल्ट
7 – पैट कमिंस
7 – मोर्ने मोर्कल
6 – मिचेल सेंटनर
6 – शेन वॉटसन
6 – दुष्मंथा चमीरा

टिम साउथी ने किया कोहली का सबसे ज्यादा बार शिकार

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 533 मुकाबले तीनों प्रारूपों को मिलाकर खेले हैं। इन मैचों में उन्हें सबसे ज्यादा बार आउट करने का कमाल न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी ने किया है। साउथी ने कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 बार आउट किया है जबकि मोईन अली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने कोहली को 10 बार आउट किया था। जेम्स एंडरसन ने भी कोहली को 10 बार आउट किया था और वो मोइन अली के साथ दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से हैं। कोहली को बेन स्टोक्स, आदिल राशिद और जोस हेजलवुड ने 9-9 बार आउट किया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

11 – टिम साउथी
10 – मोईन अली
10 – जेम्स एंडरसन
9 – बेन स्टोक्स
9 – आदिल राशिद
9 – जोश हेजलवुड
8 – पैट कमिंस
8 – एडम जंपा
8 – कगिसो रबाडा
8 – ग्रीम स्वान