न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में वापसी कर रहे विराट कोहली आते ही कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं। दरअसल भारतीय कप्तान ने कोई विवाद नहीं खड़ किया और विवाद हुआ थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा के एक निर्णय से। कोहली को एजाज पटेल की एक गेंद पर पहले फील्ड अंपायर ने पगबाधा आउट दिया और जब उन्होंने रिव्यू लिया थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। जबकि गेंद विराट कोहली के बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगी थी।

भारतीय कप्तान के इस विकेट का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। स्निकोमीटर देखें या वीडियो पर गौर करें तो साफ दिख रहा है कि गेंद विराट कोहली के बल्ले से पहले लगी है और फिर पैड पर लगी है। थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा के इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट फैंस जमकर अंपायर वीरेंद्र शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। यूजर्स वीरेंद्र शर्मा के इस फैसले की जमकर निंदा कर रहे हैं। कमेंटेटर और भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे वीवीएस लक्ष्मण ने भी थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर हैरानी जताई। ये वाकिया हुआ भारतीय पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर।

इससे पहले इस ओवर की दूसरी गेंद पर एजाज पटेल ने चेतेश्वर पुजारा को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एक टर्निंग बॉल को विराट कोहली ने सीधे बल्ले से प्लेस करने के लिए फ्रंट फुट पर खेला। बॉल उनके बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर पैड पर लग गई।

फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने इसे आउट दिया और भारतीय कप्तान ने तुरंत फील्ड अंपायर के इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने भारतीय कप्तान को आउट दिया जिसके बाद ये बवाल शुरू हुआ। वीडियो में साफ दिख रहा था कि गेंद पहले विराट के बल्ले से लगी और फिर पैड पर लगी।

क्या है सही नियम?

अगर नियमानुसार बात करें तो अगर गेंद पर पहले बैट और फिर पैड पर लगती है तो किसी भी कंडीशन में ये नॉटआउट होता है। ऐसे केस में अगर फील्ड अंपायर आउट देता है तो रिव्यू पर थर्ड अंपायर निर्णय बदल सकता है। वहीं अगर गेंद बैट और पैड पर एकसाथ लगे तो इस केस में थर्ड अंपायर को फील्ड अंपायर के निर्णय के साथ जाना पड़ता है।

इस स्थिति में भी शायद अंपायर को यही लगा कि गेंद बैट और पैड पर एकसाथ लगी है। फील्ड अंपायर अरुण चौधरी द्वारा इसे आउट दिया गया था। शायद यही कारण रहा कि थर्ड अंपायर ने भारतीय कप्तान को आउट दिया। लेकिन अगर वीडियो पर ध्यान दिया जाए तो ये गेंद पहले उनके बैट से लगी फिर पैड पर गई थी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी वीरेंद्र शर्मा थर्ड अंपायर के तौर पर विवादों में आ चुके हैं। इसी साल फरवरी-मार्च में भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान आदिल रशीद और इयोन मॉर्गन के एक कैच से भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उन मौकों पर भी नॉटआउट लग रहा था लेकिन उन्होंने सॉफ्ट सिग्नल के कारण भारतीय बल्लेबाजों को आउट दिया था।