रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ प्लेयर क्रिस गेल मंगलवार रात इतिहास रचते हुए टी20 के इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच के चौथे ओवर में थर्ड मैन की दिशा में एक सिंगल लेते ही इस वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने कीर्तिमान रच दिया। इस मैच में गेल ने 38 गेंदें खेलकर 77 रनों की शानदार पारी खेलीं। गेल ने अब तक 290 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 149.51 के स्ट्राइक रेट और 40.62 की औसत से 10,074 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 शतक भी लगाए हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिस गेल से बाद एेसे कौन-कौन से क्रिकेटर्स हैं, जो टी20 के इतिहास में 10 हजार के आंकड़े को छू सकते हैं। इस लिस्ट में पहला नाम का न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर ब्रैंडन मैकलम का। न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी और आईपीएल में गुजरात की तरफ से खेलने वाले मैकलम ने 272 टी20 मैचों में 7596 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 36.51 का रहा। उनके नाम अॉस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग का नाम है, जिन्होंने 270 टी20 मैचों में 2 शतक ठोकेते हुे 7338 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के ही केविन पोलार्ड ने 363 टी20 मैचों में 7087 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक कोई भी शतक नहीं लगाया है। उनका एवरेज 30.54 का रहा। इसके बाद नाम आता है डेविड वॉर्नर का, जिन्होंने 227 टी20 में 7156 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 शतक भी ठोके हैं।
भारत के कप्तान विराट कोहली इस सूची में काफी पीछे हैं उन्होंने 212 टी20 में 41.40 की औसत और 132.91 के स्ट्राइक रेट से 6667 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक 271 टी20 मैचों में 6909 रन बना चुके हैं। इसके अलावा सुरेश रैना भी 250 टी20 मैचों में 6589 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं। आपको बता दें कि टी20 में क्रिस गेल के 74.8 प्रतिशत रन चौकों से आए हैं। उन्होंने इस फॉर्मैट में 769 चौके और 743 छक्के लगाए हैं। उनके करीब 4000 रन बाउंड्री से आए हैं।

