आईपीएल में हमेशा ही कम उम्र के नए और उभरते चेहरों को मौका दिया गया है। फ्रेंचाइजी इन्हीं खिलाड़ियों पर लाखों-करोड़ों रुपये की बोलियां लगा रही हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फेहरिस्त में नया नाम है तमिलनाडु के वॉशिंगटन सुंदर का, जिन्होंने शनिवार को महज 17 साल और 199 दिनों की उम्र में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से आईपीएल करियर का आगाज किया। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि सुंदर आईपीएल सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं तो आप गलत हैं। वह इतनी कम उम्र में आईपीएल में आगाज करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। आइए आपको रूबरू कराते हैं इस खेल के इतिहास में सबसे कम उम्र में आगाज करने वाले अन्य खिलाड़ियों से:

इशान कृष्णन: इन्होंने 2016 के अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाली थी। हालांकि उन्होंने अपने बल्ले से सबको निराश किया था और टीम फाइनल में वेस्ट इंडीज से हार गई थी। लेकिन पिछले साल आईपीएल की नीलामी में गुजरात लॉयन्स ने उन्हें 35 लाख में खरीदा था। उस वक्त उनकी उम्र 17 साल और 268 दिन थे। उस समय वह आईपीएल में आगाज करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे, फिलहाल वह पांचवे हैं।

राहुल चाहर: राजस्थान से आने वाले राहुल चाहर ने 8 अप्रैल 2017 को 17 साल और 242 दिनों की उम्र में आईपीएल में आगाज किया था। उन्हें साल 2017 में 10 लाख रुपये में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने खरीदा था।

वॉशिंगटन सुंदर: तमिलनाडु का यह अॉल राउंडर अब तीसरा सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाला खिलाड़ी है। उन्होंने पहला मैच आरपीएस की तरफ से मौजूदा चैम्पियन सनसाइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला था। 17 साल और 199 दिनों की उम्र में कप्तान स्टीवन स्मिथ द्वारा उन्हें गेंद देना ही दिखाता है कि उन्हें इस नए खिलाड़ी पर कितना विश्वास है।

प्रदीप सांगवान: सबसे कम उम्र में आईपीएल में आगाज करने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 17 साल और 179 दिनों में आईपीएल खेला था। उन पर साल 2013 में डोपिंग टेस्ट में फेल हो जाने के कारण बैन लगा दिया गया था। उन्होंने 18 महीने बाहर रहने के बाद 26 साल की उम्र में फिर से वापसी की थी। वह फिलहाल गुजरात लॉयन्स की तरफ से खेल रहे हैं।

सरफराज खान: आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में आगाज करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। महज 17 साल और 177 दिनों में आईपीएल खेलने वाले सरफराज मुंबई में पैदा हुए थे। 2015 के आईपीएल में उन्होने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की तरफ से खिलते हुए महज 21 गेंदों में 45 रन ठोक डाले थे।

(PHOTOS: SPORTSKEEDA.COM)