मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने 25 साल पहले खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म में WWE लीजेंड द अंडरटेकर को नहीं हराया था। उन्होंने बताया था कि रेसलर ब्रायन ली ने अंडरटेकर का किरदार निभाया था। अक्षय के इस खुलासे के बाद खुद अंडरटेकर ने उन्हें फाइट के लिए ओपन चैलेंज दिया है। इस पर अक्षय ने मजेदार अंदाज में कहा, ‘मैं, अपना बीमा देखकर बताता हूं।’
अक्षय ने खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म के 25 साल पूरे होने से ठीक एक दिन पहले एक meme शेयर किया था। इंस्टाग्राम पर ही उन्होंने कहा था कि ब्रायन ली ने अंडरटेकर की भूमिका निभाई थी। उनके इस पोस्ट पर पूर्व WWE रेसलर अंडरटेकर ने कमेंट किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताना जब भी आप वास्तविक मुकाबले के लिए तैयार हों।’’ इस पर अक्षय कुमार ने मजेदार जवाब दिया। अक्षय ने लिखा, ‘‘भाई… मैं अपना बीमा देखकर बताता हूं।’’
View this post on Instagram
जैसे ही उनका पोस्ट वायरल हुआ कई प्रशंसकों ने मार्क विलियम कैलावे को टैग करना शुरू कर दिया, जिन्हें उनके रिंग वाले नाम ‘द अंडरटेकर’ के नाम से जाना जाता है। कई फैंस तो कहने लगे कि ये मैच हो जाए। कुछ चाह रहे हैं कि इसी बहाने WWE लीजेंड अडरटेकर की वापसी रिंग में हो जाए। दूसरी ओर, कुछ का कहना है कि अंडरटेकर अब बुजुर्ग हो गए हैं। अक्षय भी मार्शल आर्ट में निपुण हैं तो ऐसे में अक्षय उन्हें हरा सकते हैं।
View this post on Instagram
Undertaker is a wwe professional fighter but too old now whereas akshay knows martial arts nd is very well and fit
Not to go with who wins but a close one— ꜱʜᴏᴀɪʙ #Freepalestine (@Shoaibbeast01) June 18, 2021
Akki for win.. pic.twitter.com/nZ5KjYweRr
— M-E-R-A-J (@Khiladi_Meraj) June 18, 2021
I will be like speechless, bloodless and reactionless if ever this match happens. Cant decide whom to support my childhood hero from WWE or my Teen life hero Akki Paji from Bollywood @akshaykumar , @undertaker
— Rabishankar (@rabi4you) June 19, 2021
अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी 1996 में आई थी। इस फिल्म के अंत में उनके और अंडरटेकर के बीच जमकर लड़ाई होती है। फैंस को ऐसा लगता है कि अक्षय, अंडरटेकर से भिड़ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। ब्रायन ली अंडरटेकर के चचेरे भाई और एक प्रोफेशनल रेसलर हैं। इस फिल्म में एक ऐसे रेसलर की जरूरत थी, जो अच्छे रेसलिंग स्कील के साथ-साथ अंडरटेकर जैसा दिखे। ली ने इस रोल को न सिर्फ बखूबी निभाया था।