The Hundred Men’s 2023 टूर्नामेंट में सैम बिलिंग्स की कप्तानी वाली ओवल इन्विंसिबल को सीजन की दूसरी जीत मिल गई है। बुधवार को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मुकाबले में ओवल इन्विंसिबल ने 94 रन से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ओवल इन्विंसिबल अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज हो गई है। ओवल की इस जीत में दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के तूफानी अर्द्धशतक का सबसे अहम योगदान रहा।
क्लासेन ने 222 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
हेनरिक क्लासेन ने इस सीजन में पहली बार अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए सिर्फ 27 गेंद में 60 रन की विस्फोटक पारी खेल डाली। 222.22 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए। क्लासेन की इस पारी की बदौलत ओवल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 186 का स्कोर खड़ा कर दिया। 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनचेस्टर की टीम 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जेसन रॉय ने भी खेली अर्द्धशतकीय पारी
ओवल इन्विंसिबल की ओर से हेनरिक क्लासेन के अलावा जेसन रॉय ने भी 42 गेंद में 59 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। जेसन रॉय और विल जैक्स के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी भी हुई। रॉय के अलावा विल जैक्स ने 13 गेंद में 32 रन ठोके। वहीं जॉर्डन कॉक्स ने 8 गेंद में 17 रन की पारी खेली।
जॉनसन ने 1 रन देकर लिए 3 विकेट
ओवल इन्विंसिबल की ओर से सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी भी शानदार हुई। ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड प्लेयर स्पेंसर जॉनसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 गेंद में सिर्फ 1 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं कैरेबियाई ऑलराउंडर सुनील नारायण ने 20 गेंद में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गुस एटकिनसन और नाथन सोटर को 2-2 विकेट मिले।